Gold Price Update 29 June : अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार सोने के साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, इसके बाद सोना गिरकर 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी लुढ़कर 69000 रुपये प्रति किलो के नीचे आ गई। आज बकरीद के कारण सर्राफा बाजार बंद रहेगा।
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना (Gold Price Update) सोना 291 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58151 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Price) 284 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 58442 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट बढ़ोतरी दर्ज की गई। बुधवार को चांदी 131 रुपये महंगा होकर 69523 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले मंगलवार को चांदी 131 महंगा होकर 69523 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इसके बाद बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 58151 रुपये, 23 कैरेट 57918 रुपये, 22 कैरेट वाला 53266 रुपये, 18 कैरेट वाला 43613 रुपये और 14 कैरेट वाला 34018 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
ऑलटाइम हाई से सोना 3400 रुपये तो चांदी 11000 रुपये से ज्यादा सस्ती
इसके बाद सोना गिरकर अपने ऑलटाइम हाई से 3293 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10457 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।