---विज्ञापन---

Gold Price Update: सोना खरीदारों की चमकी किस्मत, 2500 तक गिरे दाम

Gold Price Update: सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी और अच्छी खबर है। एक दिन की तेजी के बाद एकबार फिर सोना सस्ता हो गया। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 10 रुपये प्रति किलो […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Feb 22, 2023 11:55
Share :
Gold Price Update

Gold Price Update: सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी और अच्छी खबर है। एक दिन की तेजी के बाद एकबार फिर सोना सस्ता हो गया। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 10 रुपये प्रति किलो की दर से मामूली तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना गिरकर 56400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65800 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना (Gold Price Update) 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56384 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 426 रुपये प्रति 10 ग्राम की महंगा के साथ 56601  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं मंगलवार को भी चांदी (Gold Price Update) की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 10 रुपये की मामूली तेजी के साथ 65770 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) 1260 रुपये की तेजी के साथ 65760 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 217 रुपया सस्ता होकर 56384 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 216 रुपया सस्ता होकर 56158 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 199 रुपया सस्ता होकर 51648 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 163 रुपया सस्ता होकर 42288 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 127 रुपया सस्ता होकर 32985 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

और पढ़िएआज भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, अपने शहर में जानिए आज का भाव

ऑलटाइम हाई से सोना 2500 तो चांदी 14200 रुपये मिल रही है सस्ती

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2498 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14210 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता
अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

और पढ़िएसाइबर फ्रॉड में किसान को आठ लाख रुपये से अधिक का नुकसान, जानिए- कैसे हुई ये घटना और बचने का तरीका

24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध

आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना

सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड में क्या है अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Feb 22, 2023 07:01 AM
संबंधित खबरें