---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Silver Price Today: 11 दिनों में 5000 रुपये सस्ती हुई चांदी! सोने के भी गिरे दाम; जानें आज के भाव

Gold Silver Price Today 9 November 2024: सोने और चांदी की कीमत में पिछले 11 दिनों में कमी देखने को मिली है, आइए सोने-चांदी की आज की कीमत जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Nov 9, 2024 15:32
Gold Silver Price Today 9 November 2024
सोने चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 9 November 2024: पिछले कुछ महीने से सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। खासतौर पर त्योहारी सीजन के दौरान सोने और चांदी के रेट ने आसमान छुआ था। 24 कैरेट सोने की कीमत 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से पार हो गई थी और चांदी की कीमत भी प्रति किलोग्राम 100000 रुपये से पार हो गई थी। हालांकि, दिवाली के बाद से सोने और चांदी के रेट में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। धनतेरस के बाद अब सोने और चांदी की कीमत में कमी देखने को मिली है।

11 दिनों में 5000 रुपये सस्ती हुई चांदी

29 अक्टूबर को धनतेरस था और इस दिन चांदी की कीमत 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी। जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 80600 रुपये 24 कैरेट सोने की कीमत 73900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। हालांकि, 11 दिनों में यानी 9 नवंबर को प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत कम हो गई है। चांदी की कीमत में 5000 रुपये की कटौती हो गई है और 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,240 रुपये की कमी देखने को मिली है।

---विज्ञापन---

आज सोने और चांदी की कीमत

आज यानी 9 नवंबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 79,470 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, चांदी की कीमत 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। आइए अन्य शहर में सोने और चांदी की कीमत कितनी है? जान लेते हैं।

ये भी पढ़ें-  नहीं मिलेगा राष्ट्रीय बचत योजना के तहत ब्याज, सरकार ने बदला नियम

---विज्ञापन---

महानगरों में सोने की कीमत

महानगर 22 कैरेट सोने का रेट 24 कैरेट सोने का रेट
दिल्ली 73000 रुपये 79620 रुपये
मुंबई 72850 रुपये 79470 रुपये
कोलकाता 72850 रुपये 79470 रुपये
चेन्नई 72850 रुपये 79470 रुपये

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

महानगर चांदी की कीमत
दिल्ली 94,000
मुंबई 94,000
कोलकाता 94,000
चेन्नई 1,03,000

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 

शहर 22K सोने का रेट 24K सोने का रेट
बैंगलोर 72850 79470
हैदराबाद 72850 79470
केरल 72850 79470
पुणे 72850 79470
वडोदरा 72900 79520
अहमदाबाद 72900 79520
जयपुर 73000 79620
लखनऊ 73000 79620
पटना 73000 79520
चंडीगढ़ 73000 79620
गुरुग्राम 73000 79620
नोएडा 73000 79620
गाजियाबाद 73000 79620

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 

शहर चांदी की कीमत 
बैंगलोर 94,000
हैदराबाद 1,03,000
केरल 1,03,000
पुणे 94,000
वडोदरा 94,000
अहमदाबाद 94,000
जयपुर 94,000
लखनऊ 94,000
पटना 94,000
चंडीगढ़ 94,000
गुरुग्राम 94,000
नोएडा 94,000
गाजियाबाद 94,000

नोट- ऊपर बताए गए सोने और चांदी की कीमत में जीएसटी, मेकिंग चार्ज समेत कोई अन्य शामिल नहीं है। ऐसे में गोल्ड सिल्वर का रेट अलग हो सकता है।

ये भी पढ़ें- RBI का बड़ा एक्शन! SBI और HDFC के बाद इस बैंक पर लगाया जुर्माना, भरने होंगे 59 लाख रुपये

First published on: Nov 09, 2024 03:32 PM

संबंधित खबरें