---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: सोने ने तोड़े सारे र‍िकॉर्ड, जानें क्‍या है आपके शहर में 18, 22 और 24 कैरेट का दाम

Gold Rate Today in Delhi, Noida, Ghaziabad: सोमवार को सोने के भाव ने सारे र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िए. 24K सोने का दाम

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 6, 2025 15:50

Gold Price Prediction 2025: सोमवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतें लगभग 1,450 रुपये बढ़कर 1,19,560 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. अमेरिकी सरकार के लंबे समय से बंद रहने और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की बढ़ती संभावनाओं के बीच सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के बीच यह उछाल आया है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव 1,447 रुपये या 1.22 प्रतिशत बढ़कर 1,19,560 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. लगातार 7वें सत्र में बढ़त को जारी रखते हुए, फरवरी 2026 अनुबंध 1,512 रुपये या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 1,20,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह, पीली धातु के वायदा भाव 3,222 रुपये प्रति 10 ग्राम या 2.8 प्रतिशत बढ़े थे.

---विज्ञापन---

24, 22 और 18 कैरेट सोने का दाम क‍ितना हो गया
999 (24 कैरेट) सोने का दाम (प्रति 10 ग्राम) आज 119059 रुपये पहुंच गया है. 24 कैरेट वाला सोना कुल 2,105 रुपये महंगा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) आज, 109058 रुपये पहुंच गया है. वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 1,578 रुपये महंगा होकर 89294 रुपये हो गया है.

क्‍यों रिकॉर्ड उच्‍च स्‍तर पर पहुंची सोने की कीमतें
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी के कारण पिछले कुछ महीनों से सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.

---विज्ञापन---

एक्‍सपर्ट कहते हैं क‍ि साल 2025 अनिश्चितताओं का वर्ष रहा है. इसकी शुरुआत राजनीतिक अनिश्चितता से हुई, फिर टैरिफ अनिश्चितता, फिर भू-राजनीतिक अनिश्चितता, फिर ब्याज दरों में कटौती की अनिश्चितता और अब अमेरिकी शटडाउन की अनिश्चितता. इन सभी अनिश्चितताओं ने इस साल सुरक्षित निवेश की मांग के चलते सर्राफा की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि को बढ़ावा दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि कमजोर डॉलर, केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी, सोने पर आधारित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) की बढ़ती मांग और बढ़ते व्यापार एवं भू-राजनीतिक तनावों से बचाव के लिए खुदरा निवेशकों की बढ़ती रुचि, ये सभी इसके लिए योगदान देने वाले कारक हैं.

द‍िल्‍ली में सोने के भाव
गुड र‍िटर्न्‍स के अनुसार दिल्ली में आज सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए ₹12,092 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹11,085 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹9,073 प्रति ग्राम है.

गाज‍ियाबाद में सोने का भाव
आज 6 अक्टूबर 2025 को, गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग ₹10,948.3 प्रति ग्राम या 10 ग्राम के लिए ₹1,09,483 है. 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 11,942.3 रुपये प्रति ग्राम या 10 ग्राम के लिए 1,19,423 रुपये है.

First published on: Oct 06, 2025 03:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.