---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: सोने की कीमत में आई गिरावट, फिर भी 1 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा, क्या हैं लेटेस्ट रेट

Gold Rate Today: सोने की कीमत इन दिनों 1 लाख के पार पहुंच गई है। इसमें गिरावट आने के बाद भी यह आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। पिछले महीने 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख से कम बनी रही, लेकिन इस महीने इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Jul 24, 2025 10:52
Gold Rate Today
Photo Credit- Social Media

Gold Rate Today: 24 जुलाई 2025 को देश में सोने की कीमत में फिर से बदलाव हुआ है। गोल्ड रेट में कमी देखी जा रही है। 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम की कीमत में 1300 रुपये से ज्यादा की कमी देखने को मिल रही है। हालांकि, सोने की कीमत में इस गिरावट के बावजूद भी यह 1 लाख रुपये से ज्यादा में खरीदा जा रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 1200 रुपये से ज्यादा की कमी देखी जा रही है। आज देशभर के किन शहरों में 24, 22 और 18 कैरेट सोने की कीमत में कितना बदलाव हुआ है? यहां पढ़िए पूरी डिटेल।

आज देश में क्या है सोने की कीमत?

भारत में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,00,970 रुपये है। इसमें आज 1360 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 92,550 तक पहुंच गई है। 18 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1020 रुपये की गिरावट के साथ 75,730 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच दर्ज की गई है। सोने की इस कीमत में आज फिर से एक बार बदलाव देखा जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: फिर से चढ़ गए गोल्ड के भाव, 1 लाख के करीब पहुंची कीमत, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली-मुंबई में क्या है आज भाव?

देश की राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,01,120 रुपये है। इसमें 1360 रुपये कम हुए हैं। 22 कैरेट सोना गिरावट के साथ 92,700 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 75,850 रुपये तक पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

मुंबई की बात करें, तो यहां पर 24 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम 1,00,970 रुपये है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 92,550 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। 18 कैरेट गोल्ड 75,730 रुपये तक खरीदा जा सकता है।

उत्तर प्रदेश और बिहार में गोल्ड की कीमत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,01,120 रुपये तक पहुंच गई है। 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 75,850 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 22 कैरेट सोने की कीमत 92,700 रुपये है। बिहार में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,01,020 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,600 में खरीद सकते हैं। 18 कैरेट सोना 75,770 रुपये में तक में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: देश में आज फिर लुढ़की सोने की कीमत, बड़े शहरों में क्या है नया रेट?

First published on: Jul 24, 2025 10:45 AM

संबंधित खबरें