---विज्ञापन---

Gold Price Update 13 August : लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, खरीददारी से यहां जानें कैरेट के हिसाब से गोल्ड का ताजा रेट

Gold Price Update 13 August : रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। अगर आप भी रक्षाबंधन से पहले सोना या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी और जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन भी सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। यह लगातार तीसरा दिन […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 13, 2023 16:02
Share :
Gold Price Update
Gold Price Update

Gold Price Update 13 August : रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। अगर आप भी रक्षाबंधन से पहले सोना या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी और जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन भी सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। यह लगातार तीसरा दिन है जब सोना सस्ता हुआ है। इससे खरीददारों काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसके बाद सोना गिरकर 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे ट्रेड करने लगा है। जबकि चांदी लुढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलो ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है।

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 4 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58904 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 228 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से लुढ़कर 58909 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई। शुक्रवार को चांदी 78 रुपये सस्ता होकर 70098 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। वहीं गुरुवार को चांदी 49 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 70176 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी।

देश में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट 

इसके बाद शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 58905  रुपये, 23 कैरेट 58669 रुपये, 22 कैरेट वाला 53957  रुपये, 18 कैरेट वाला 44179 रुपये और 14 कैरेट वाला 34459 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों के रेट में अंतर दिखता है।

सोना ऑलटाइम हाई से 2700 तो चांदी 6300 रुपये से भी ज्यादा सस्ती

इसके बाद सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट से और भी सस्ता हो गया है। फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव 2741 रु. प्रति 10 ग्राम और चांदी 6366 रु. प्रति किलोग्राम की दर से सस्ती मिल रही है। आपको बता दें कि सोना और चांदी ने 4 मई 2023 को महंगाई का अपना ऑल टाइम हाई रेट का रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन, सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 61646 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी, जबकि चांदी 76464 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
ऐसे जानें अपने शहर में सोने का लेटेस्ट रेट
यदि आप सोने या इसकी आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की आभूषणों की वर्तमान मूल्य जान सकते हैं। कुछ ही समय में, आपके मोबाइल पर एक एसएमएस (SMS) के जरिए आपको ताजा भाव प्राप्त हो जाएगा। सोने और चांदी के ताज भाव अपडेट्स के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com पर जा सकते हैं।

First published on: Aug 13, 2023 07:05 AM
संबंधित खबरें