---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Price Today: 1 लाख के करीब पहुंची सोने की कीमत, देखें कहां कितना बदला भाव

Gold Price Today: देशभर में सोने की कीमत में पिछले कई दिनों से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोना एक बार फिर से 99 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। आज सुबह में सोने की कीमत में 400 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 3, 2025 12:05
Gold Price Today

Gold Price Today: सोने की कीमत में 3 जुलाई को एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, यह बढ़ोतरी बीते दिन के मुकाबले थोड़ी कम है। जहां, 2 जुलाई की सुबह में 490 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं आज यावी 3 जुलाई को 440 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी के साथ 24 कैरेट (प्रति 10 ग्राम) सोने की कीमत 99,330 रुपये तक पहुंच गई है। 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 400 रुपये बढ़ गए हैं।

देश में क्या है सोने का भाव?

गुडरिटर्न्स के मुताबिक, आज देश में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 99,330 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें 440रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 91,050 रुपये में मिल रहा है। इसमें 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 330 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 74,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अडाणी पावर को बांग्लादेश ने किया 437 मिलियन डॉलर का भुगतान, बकाया रकम के साथ चुकाया ब्याज

दिल्ली-मुंबई में क्या है रेट?

राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 99,480 रुपये है। इसमें 440 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 91,200 रुपये हो गया है, जिसमें 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 18 कैरेट सोने के भाव में 330 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब सोना प्रति 10 ग्राम 74,620 रुपये तक पहुंच गया है।

---विज्ञापन---

मुंबई में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 99,330 रुपये में खरीद सकते हैं। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 91,050 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 74,500 रुपये तक पहुंच गया है। सभी शहरों में सोने की कीमत में 300 से लेकर 400 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

लखनऊ में कितनी बढ़ी कीमत?

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 99,480 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 91,200 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 74,620 रुपये में खरीदा जा सकता है। आज एक बार फिर से सोने की कीमत में बदलाव होगा।

ये भी पढ़ें: Rath Yatra 2025: गौतम अडाणी ने पुरी में इस्कॉन रसोई का किया दौरा, स्वयंसेवकों के साथ मिलकर की सेवा

First published on: Jul 03, 2025 11:28 AM

संबंधित खबरें