---विज्ञापन---

Gold Price Hike: सोने के दाम को लगे पंख, सालभर में हुआ बहुत महंगा

Gold Price Hike: मार्च की शुरुआत से ही सोने के भाव में तेजी देखी गई है और अब महीने की समाप्ति से पहले गोल्ड के रेट आसमान छू रहे हैं। चांदी को पीछे छोड़ सोने के भाव पिछले साल की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ दर्ज किए गए हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 29, 2024 14:23
Share :
Gold Price hike
Gold Price hike

Gold Price Hike: भारतीय लोगों के बीच सोने से बने आभूषण काफी पसंद किए जाते हैं। खासतौर पर महिलाओं की पहली पसंद सोने से बनी ज्वैलरी होती हैं, लेकिन गोल्ड रेट में लगातार बढ़ोतरी होने से उनका अच्छा-खासा बजट डांवाडोल हो जाता है। पिछले साल की तुलना में सोने की कीमत में कमी नहीं बल्कि बढ़ोतरी ही देखी गई है। सालभर में सोने के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। पिछले साल की तुलना में सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ोतरी की बात करें तो चांदी की तुलना में सोने के दामों में तीन गुनी वृद्धि हुई है। जबकि, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखी गई है। आइए जानते हैं कि सोने की कीमत में सालभर में कितना बदलाव हुआ है?

सोने के भाव में दर्ज हुई तेजी

वित्त वर्ष 2023-2024 जल्द समाप्त होने वाला है और इससे पहले सोने के भाव में तीन गुना तेजी देखी गई है। बीते दिन यानी 28 मार्च 2024 को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 67252 रुपये रहा। जबकि, 1 साल पहले प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 59,731 रुपये थी। आंकड़ों की मानें तो 1 साल में सोने का भाव बहुत ज्यादा बढ़ा है। पिछले साल की तुलना में सोना 7,501 रुपये महंगा हुआ है।

---विज्ञापन---

चांदी के दाम भी बढ़े

पिछले साल की तुलना में चांदी के भाव में प्रति किलोग्राम के लिए 2,545 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है। 31 मार्च 2023 को चांदी के दाम प्रति 1 किलोग्राम 71,582 रुपये थे। जबकि, 28 मार्च 2024 को चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 72,127 रुपये रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewellers Association) की ओर से 28 मार्च 2024 को सोने की कीमत में उछाल दिखाया गया है। मार्केट बंद होने के बाद 24K सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 67,252 रुपये रही। जबकि, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी देखी गई और प्रति किलोग्राम चांदी का रेट 72,127 रुपये रहा। रेट जारी होने के बाद सोने के दाम ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

मार्च में सोने की कीमत तोड़े कई रिकॉर्ड

मार्च की शुरुआत ही सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही है। 5 मार्च 2024 को सोने की कीमत 64,598 रुपये थी, जिसने 4 दिसंबर 2023 का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड तोड़ा था। इस दौरान सोने का भाव 63,805 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 5 मार्च के बाद 7 मार्च को सोने की कीमत में उछाल दर्ज की गई जिसने एक नया इतिहास भी रचा। इस दिन सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 65,049 रुपये रही। जबकि, 11 मार्च को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 65,646 रुपये, 21 मार्च 2024 को सोने का भाव 66968  रुपये और फिर 28 मार्च 2024 को सोने के दाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रति 10 ग्राम 67,252 रुपये हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Gold Buying Tips: वाइट, येलो या रोज पिंक गोल्ड? कौन सा सोना खरीदना बेस्ट?

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Mar 29, 2024 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें