---विज्ञापन---

Gold खरीदने से पहले इन 6 बातों का रखें ख्याल, नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार!

Gold Buying Tips 2023: गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले कुछ बातों को जान लें। वरना आप भी फ्रॉडस्टर्स द्वारा फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 27, 2023 15:04
Share :
, How to buy gold, Dhanteras, buying gold in Dhanteras, gold offers on dhanteras, gold buying guide, dhanteras gold jewellery discounts, best time to buy gold, gold rates in India, gold price today

Gold Buying Tips 2023: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और लोगों ने शॉपिंग करना शुरू कर दिया है। करवा चौथ के बाद कई फेस्टिवल्स की लाइन लग जाती है। इनमें खासतौर पर धनतेरस और दीवाली को लेकर बाजारों में एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल पर भी कई आकर्षक ऑफर्स मिलने शुरू हो जाते हैं, जिन्हें देखकर ग्राहक कुछ न कुछ खरीदने को मजबूर हो ही जाते हैं। करवा चौथ, धनतेरस और दीवाली के दौरान कई लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं। ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण कई ऐसे भी ग्राहक हैं जो गोल्ड को डिस्काउंट के चक्कर में घर बैठे ही ऑर्डर कर लेते हैं, जिनमें से कुछ फ्रॉड के शिकार भी हो जाते हैं। इसके अलावा कुछ लोग बिना गोल्ड की जानकारी होने के कारण भी ठगी के शिकार हो जाते हैं। आइए आपको 6 ऐसी बातों के बारे में बताते हैं जो गोल्ड खरीदने के दौरान होने वाले फ्रॉड से आपको बचा सकता है।

1. Gold Rate करें चेक

अगर आप गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो पहले अपने शहर में सोने की कीमत को देख लें। दरअसल, ज्यादातर शहरों में गोल्ड का प्राइज अलग होता है। इसके पीछे की वजह उन पर लगने वाले कई तरह के टैक्स होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड की नई कीमत सुबह और शाम के समय अपडेट होती है। इनमें लगने वाला लेबर चार्ज सभी शहरों में अलग-अलग है। इसलिए गोल्ड लेने से पहले अपने शहर में कीमत का पता जरूर कर लें।

---विज्ञापन---

2. गोल्ड की शुद्धता (Gold Purity)

गोल्ड की शुद्धता की जांच करना भी बेहद जरूरी है। खरीदने से पहले ये जरूर देख लें कि आप जो सोना खरीद रहे हैं वो कितने कैरेट का है। कीमती धातु की शुद्धता निर्दिष्ट करने के लिए कैरेट और फाइननेस दो कैटेगरी हैं। सबसे ज्यादा शुद्धता के साथ आने वाला गोल्ड 24K या 999+/-50 पार्ट्स प्रति हजार (पीपीटी) का होता है। आमतौर पर 22 कैरेट गोल्ड का आभूषण बनाया जाता है। इसके अलावा सोने के आभूषण और सिक्के 14K से 18K शुद्धता के बीच उपलब्ध होते हैं।

3. गोल्ड हॉलमार्क (Gold Hallmark)

गोल्ड की शुद्धता के साथ हॉलमार्क का भी खास ध्यान रखना चाहिए। ये निर्माता के शुद्धता के दावों की विश्वसनीयता और वैधता सुनिश्चित करता है। ये आपको गोल्ड में बड़े ही बारीकी के साथ कहीं देखने को मिलेगा। सभी आभूषणों की हॉलमार्किंग जरूरी है और ये स्टैम्पिंग या लेजर नक्काशी द्वारा की जाती है। इसमें शुद्धता, जौहरी की पहचान और हॉलमार्किंग की तारीख शामिल होती है।

---विज्ञापन---

4. बजट भी कर लें तय 

सोना खरीदने से पहले अपना एक बजट तय कर लें, जिससे आपके लिए ये तय करना आसान हो सकेगा कि आपको कितने बजट में रहकर सोने की खरीदारी करनी है। ऐसे में आप गोल्ड से आकर्षित होकर फंसने से भी बचेंगे।

5. क्रेडिट कार्ड से न करें पेमेंट 

क्रेडिट कार्ड कहीं न कहीं आपको एक तरह का लोन देता है। ऐसे में आपको उतना ही खर्च करना जितना आप जल्द से जल्द चुका सकते हों, देरी करने पर आप कर्जदार भी हो सकते हैं। इसलिए कोशिश करें कि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट न करें।

6. ऑनलाइन गोल्ड न खरीदें

आजकल लोग डिस्काउंट के चक्कर में ऑनलाइन गोल्ड खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसे में कई बार उनके साथ ठगी भी सकती है। इंटरनेट की दुनिया में कई फर्जी साइट और फ्रॉडस्टर बैठें हैं जो आपको अपना शिकार बनाना चाहते हैं। अगर आप भी नहीं चाहते कि आपके साथ कोई फ्रॉड हो तो किसी अच्छी जगह से ही सबकुछ देखकर सोने की खरीदारी करें।

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Oct 27, 2023 03:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें