---विज्ञापन---

Go First ने फिर की फ्लाइट कैंसिल, अब इस तारीख तक नहीं चलेगी

Go First Flight: गो फर्स्ट एयरलाइन ने गुरुवार को उड़ान संचालन रद्द करने की अवधि 12 जून तक बढ़ा दी। गो फर्स्ट ने एक बयान में कहा कि उड़ानें ‘परिचालन संबंधी कारणों’ से रद्द की गई हैं। Go First ने कहा, ‘परिचालन संबंधी कारणों से गो फर्स्ट की 12 जून 2023 तक की उड़ानें रद्द हैं। […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 8, 2023 16:09
Share :
Go First flight, Go First crisis, DGCA, refund passengers

Go First Flight: गो फर्स्ट एयरलाइन ने गुरुवार को उड़ान संचालन रद्द करने की अवधि 12 जून तक बढ़ा दी। गो फर्स्ट ने एक बयान में कहा कि उड़ानें ‘परिचालन संबंधी कारणों’ से रद्द की गई हैं।

Go First ने कहा, ‘परिचालन संबंधी कारणों से गो फर्स्ट की 12 जून 2023 तक की उड़ानें रद्द हैं। हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं और ग्राहकों से अधिक जानकारी के लिए हमारी साइट पर आने का अनुरोध करते हैं। किसी भी प्रश्न या चिंता के लिए, कृपया बेझिझक हमसे संपर्क करें।’

---विज्ञापन---

Go First द्वारा बार बार उड़ानों के संचालन की तारीख तय की जा रही है, लेकिन अंतिम समय पर समय फिर बढ़ा दिया जा रहा है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘शीघ्र ही भुगतान के मूल मोड में पूर्ण धन-वापसी जारी की जाएगी। हम स्वीकार करते हैं कि उड़ान रद्द होने से आपकी यात्रा की योजना बाधित हो सकती है और हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी ने तत्काल समाधान और संचालन के पुनरुद्धार के लिए एक आवेदन दायर किया है, हम शीघ्र ही बुकिंग फिर से शुरू करने में सक्षम होंगे। हम आपके धैर्य के लिए धन्यवाद देते हैं।’

गो फर्स्ट ने 2 मई को अनैच्छिक दिवालियापन के लिए दायर किया था और अपनी उड़ानों के निलंबन की घोषणा की थी। यह निलंबन शुरू में दो दिनों के लिए था। लेकिन अब तक जारी है। एविएशन वॉचडॉग डीजीसीए ने कैश-स्ट्रैप्ड एयरलाइन को परिचालन विमानों और पायलटों की उपलब्धता के बारे में विवरण सहित अपने परिचालन के पुनरुद्धार के लिए एक व्यापक योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा था।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jun 08, 2023 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें