Ghaziabad Harnandi Puram Township: गाजियाबाद में अपना घर बनाने का विचार कर रहे हैं तो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) आपके लिए एक खास मौका लेकर आया है। अथॉरिटी ने हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना के तहत जमीन खरीदने के लिए बैनामा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस टाउनशिप योजना के तहत 521 हेक्टेयर जमीन को तैयार किया जाना है, जिसको खरीदने के लिए 50 प्रतिशत राशि प्राधिकरण देगा, जबकि बाकी के 50 प्रतिशत का भुगतान सरकार करेगी।
हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना के तहत किसानों से सहमति लेने के बाद ही बैनामा की कार्यवाही शुरू की गई है। बता दें कि प्राधिकरण इस योजना को साकार करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है।
900 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा
जैसा कि हम बता चुके है कि इस टाउनशिप योजना के तहत लगभग 521 हेक्टेयर भूमि को विकसित किया जाएगा, जिसमें लगभग 2 से 3 साल का समय लग सकता है। हालांकि किसानों के साथ आपसी सहमति के जरिए जमीन की खरीद शुरू कर दी गई है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बीते बुधवार को हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना के तहत गांव मकरमतपुर-सिकरोड़ के आसपास की 900 वर्ग मीटर जमीन के बैनामे की शुरुआत कर दी है। बता दें कि इस भूमि का उपयोग सड़क निर्माण में किया जाएगा। 45 मीटर चौड़ी ये सड़क राजनगर एक्सटेंशन में अजनारा सोसायटी रोड से ग्राम मकरमतपुर-सिकरोड़ होते हुए मोरटा से दिल्ली-मेरठ रोड जोड़ेगी।
जमीन खरीद के लिए सरकार देगी पैसे
बता दें कि जमीन खरीदने के लिए 50 प्रतिशत भुगतान यूपी सरकार द्वारा किया जाएगा, जबकि 50% बजट GDA द्वारा कवर किया जाएगा। किसानों को खसरा नंबर सहित अपने सभी जरूरी रिकॉर्ड अथॉरिटी ऑफिस में पेश करने होंगे। बता दें कि कुछ समय पहले जीडीए अधिकारियों हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना के लिए जमीन का सर्वे किया था। इसके लिए उन्होंने ड्रोन का उपयोग किया। सर्व के बाद टेंडर के जरिए किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई ।
यह भी पढ़ें- YEIDA की धमाकेदार योजनाएं! शहर के विकास के लिए बनाएं जाएंगे नर्सरी स्कूल, छोटे प्लॉट और वृद्धाश्रम