---विज्ञापन---

गाजियाबाद में बनाएं अपने सपनों का घर! टाउनशिप के लिए जमीन खरीद की प्रक्रिया हुई शुरू

हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना की शुरुआत हो चुकी हैं, जिसके तहत जमीन के लिए बैमाना प्रक्रिया चालू कर दी गई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 7, 2024 17:41
Share :
GDA new Scheme
GDA new Scheme

Ghaziabad Harnandi Puram Township: गाजियाबाद में अपना घर बनाने का विचार कर रहे हैं तो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) आपके लिए एक खास मौका लेकर आया है। अथॉरिटी ने हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना  के तहत जमीन खरीदने के लिए बैनामा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस टाउनशिप योजना के तहत 521 हेक्टेयर जमीन को तैयार किया जाना है, जिसको खरीदने के लिए 50 प्रतिशत राशि  प्राधिकरण देगा, जबकि बाकी के 50 प्रतिशत का भुगतान सरकार करेगी।

हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना के तहत किसानों से सहमति लेने के बाद ही बैनामा की कार्यवाही शुरू की गई है। बता दें कि  प्राधिकरण इस योजना को साकार करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है।

---विज्ञापन---

900 वर्ग मीटर जमीन का बैनामा

जैसा कि हम बता चुके है कि इस टाउनशिप योजना के तहत लगभग 521 हेक्टेयर भूमि को  विकसित किया जाएगा, जिसमें लगभग 2 से 3 साल का समय लग सकता है। हालांकि किसानों के साथ आपसी सहमति के जरिए जमीन की खरीद शुरू कर दी गई है।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बीते बुधवार को हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना के तहत गांव मकरमतपुर-सिकरोड़ के आसपास की 900 वर्ग मीटर जमीन के बैनामे की शुरुआत कर दी है।  बता दें कि इस भूमि का उपयोग सड़क निर्माण में किया जाएगा।  45 मीटर चौड़ी ये सड़क राजनगर एक्सटेंशन में अजनारा सोसायटी रोड से ग्राम मकरमतपुर-सिकरोड़ होते हुए मोरटा से दिल्ली-मेरठ रोड जोड़ेगी।

---विज्ञापन---
 Plot Scheme 2024

सांकेतिक तस्वीर

जमीन खरीद के लिए सरकार देगी पैसे

बता दें कि जमीन खरीदने के लिए 50 प्रतिशत भुगतान यूपी सरकार द्वारा किया जाएगा, जबकि 50% बजट GDA द्वारा कवर किया जाएगा। किसानों को खसरा नंबर सहित अपने सभी जरूरी रिकॉर्ड अथॉरिटी ऑफिस में पेश करने होंगे। बता दें कि कुछ समय पहले जीडीए अधिकारियों हरनंदी पुरम टाउनशिप योजना के लिए जमीन का सर्वे किया था। इसके लिए उन्होंने ड्रोन का उपयोग किया। सर्व के बाद टेंडर  के जरिए किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई ।

यह भी पढ़ें- YEIDA की धमाकेदार योजनाएं! शहर के विकास के लिए बनाएं जाएंगे नर्सरी स्कूल, छोटे प्लॉट और वृद्धाश्रम

HISTORY

Written By

Ankita Pandey

First published on: Nov 07, 2024 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें