Raymond Share: रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। दरअसल लगातार सातवें दिन भी कंपनी का शेयर ऊपर नहीं उठा सका है। लगातार गिरावट शेयर के प्राइस में हो रही है। आज भी कंपनी का शेयर 4 फीसदी तक गिर गया। इससे निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इन 7 दिनों में निवेशकों के 1500 करोड़ रुपए बर्बाद हो गए हैं। जब से गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी के बीच की खबर पब्लिक हुई है, तभी से शेयर बाजार में कंपनी का ऐसा हाल रहा है।
Raymond, one of the world’s biggest producers of suit fabric, falls for the seventh day in Mumbai as the acrimonious separation between its billionaire Chairman Gautam Singhania and his wife sparked uncertainty among investors https://t.co/J9AVqftiui
---विज्ञापन---— Bloomberg Asia (@BloombergAsia) November 22, 2023
आज भी शेयर में दिखी भारी गिरावट
आज भी शेयर में 3.81 फीसदी की गिरावट देखी गई है। कंपनी का शेयर 66.45 अंक गिरकर 1676.00 रुपए पर रहा। पिछले 5 दिन की बात करें तो शेयर 136.10 अंक तक गिर गया है। शेयर में 7.51 फीसदी की गिरावट रही है। आंकड़े तो यही बयां कर रहे हैं कि कंपनी के दिन दिवाली के बाद से उल्टे हो गए हैं।
नवाज मोदी सिंघानिया 75 फीसदी हिस्से की कर चुकी हैं मांग
आपको बताते चलें कि बीते दिन ये खबर सामने आई थी कि नवाज मोदी सिंघानिया ने गौतम सिंघानिया की टोटल नेथ वर्थ में से 75 फीसदी हिस्से की मांग की है। जिसके बाद से निवेशकों के बीच विश्वास कम हो रहा है। बिकवाली जमकर हो रही है। अगर केस में गौतम सिंघानिया के लिए कोई पॉजिटिव बात नहीं रहती है तो सेल शेयर के अंदर चलती जाएगी। नेट वर्थ की बात करें तो गौतम सिंघानिया के पास 1.4 बिलियन डॉलर करीब 11 हजार करोड़ की संपत्ति मौजूद है।
यह भी पढ़ें- Senior Citizens ध्यान दें! बदल गया है बचत योजना में नियम, डिटेल्स में जानिए
गौतम सिंघानिया राजी पर रखी एक शर्त
फैमिली सेटलमेंट पर गौतम सिंघानिया ने कहा है कि वो इसके लिए तैयार हैं पर फैमिली ट्रस्ट बनाना चाहते हैं और वो ही अकेले इसे मैनेज करेंगे। पर उम्मीद के अनुसार नवाज मोदी सिंघानिया इसके लिए तैयार नहीं हैं। केस के लिए दोनों ने अपने-अपने वकील भी कर लिए हैं। देखने वाली बात रहती है कि तरह से इस मामले का निपटारा होता है।