---विज्ञापन---

बिजनेस

‘लीडरशिप रीढ़ की हड्डी की तरह है…’ SMISS-AP में बोले गौतम अडाणी

गौतम अडाणी आज सोसाइटी फॉर मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी - एशिया पैसिफिक (SMISS-AP) के 5वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह खास कार्यक्रम स्वास्थ्य और तकनीक के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 11, 2025 12:49
Gautam Adani (Image - CBC Adani)

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी आज सोसाइटी फॉर मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी – एशिया पैसिफिक (SMISS-AP) के 5वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। यह खास कार्यक्रम स्वास्थ्य और तकनीक के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। गौतम अडाणी का संबोधन सुबह लगभग 11:00 बजे शुरू हो गया है।

यहां देखें लाइव:

यहां आप अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के संबोधन को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

उद्योगपति गौतम अडाणी ने SMISS-AP (Society for Minimally Invasive Spine Surgery – Asia Pacific) के पांचवें वार्षिक सम्मेलन में अपने विचार साझा किए। सम्मेलन में स्पाइन सर्जरी से जुड़ी तकनीकों पर चर्चा हो रही थी, लेकिन अडाणी ने इस मौके को एक गहरे संदेश के साथ जोड़ा। गौतम अडाणी ने कहा,”आप जिस रीढ़ की हड्डी को ठीक करते हैं, वह मानव शरीर के लचीलेपन के लिए आवश्यक अंतिम संरचना है। उसी तरह नेतृत्व का मतलब संगठन में लचीलापन बहाल करना है।”

16 साल की उम्र में मुंबई का सफर और उद्यमिता की शुरुआत

अडाणी ने अपने जीवन के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि “सपने वो नहीं होते जो नींद में आते हैं, बल्कि सपने वो होते हैं जो नींद उड़ा देते हैं।” उन्होंने बताया कि जब वे सिर्फ 16 साल के थे, तब उन्होंने सेकेन्ड क्लास ट्रेन टिकट लेकर बिना डिग्री, नौकरी या किसी बैकअप के मुंबई जाने का साहसिक फैसला किया था।

अडाणी बोले,”मेरे पास बस एक ही चीज़ थी, अपना रास्ता खुद चुनने की तीव्र इच्छा। मुंबई ने मुझे धैर्य, सटीकता और दृढ़ता सिखाई।” उन्होंने यह भी कहा कि उद्यमिता का सफर बड़े विज़न से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, साहस और जुनून से शुरू होता है – चाहे रास्ता अनिश्चित क्यों न हो।

एशिया के दिग्गज न्यूरो सर्जनों एक साथ

SMISS-AP सम्मेलन में भारत सहित जापान, कोरिया, अमेरिका और यूरोप से शीर्ष न्यूरो सर्जन और विशेषज्ञ शामिल हुए। जिन प्रमुख विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया

नवाचारों और आधुनिक तकनीकों पर चर्चा

सम्मेलन में आधुनिक स्पाइन तकनीकों जैसे, ट्यूब्यूलर और एंडोस्कोपिक प्रोसीजर, AI-समर्थित नेविगेशन और रोबोटिक सर्जरी, बायोमैटेरियल और लेटरल/एंटीरियर स्पाइन अप्रोच पर केस प्रेजेंटेशन, लाइव डेमो और वर्कशॉप आयोजित की गईं।

First published on: Jul 11, 2025 11:02 AM

संबंधित खबरें