Wednesday, September 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

गौतम अडानी एक बार फिर बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, जानें- कितनी हुई नेटवर्थ

Gautam Adani Net worth: अडानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडानी एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने चीनी अरबपति झोंग शानशान को पीछे छोड़ा।

Gautam Adani Net worth: अडानी ग्रुप के लिए अच्छी खबर है। चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई है। अब जहां वे एशिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, दुनिया के सबसे अमीरों लोगों की बात करें उनका नंबर टॉप 20 से ऊपर बढ़कर 18वें नंबर पर आ गया है।

अडानी ने चीनी अरबपति झोंग शानशान को पीछे छोड़ते हुए एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स का ओहदा हासिल किया। इसी के साथ दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में अडानी जहां 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं तो शानशान 19वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी की कुल नेटवर्थ 61.8 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। वहीं, झोंग शानशान की नेटवर्थ 61.6 अरब डॉलर है।

पिछले दिनों अडानी शेयरों में आई बढ़त के बाद मालिक गौतम अडानी को फायदा पहुंचा। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। इसके बाद उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई। बताया गया कि उनकी संपत्ति में 16 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी 85.2 अरब डॉलर के साथ एशिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं।

 

24 जनवरी को आई थी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट

अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी कर अडानी समूह की कंपनियों को ओवरवैल्यूड बताया। यह भी कहा कि मुनाफा कमाने के लिए अकाउंट्स में हेरफेर किया गया। इसके बाद अडानी समूह को करीब 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। अभी भी अडानी ग्रुप पूरी तरह से पार नहीं पा सका है।

वहीं, इस मुद्दे को विपक्ष ने भी लपका। अडानी समूह की जांच को लेकर विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गए। संसद सत्र भी हंगामे का भेंट चढ़ गया। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो जांच के लिए छह सदस्यीय विशेष कमेटी भी बनाई गई। SEBI को भी शामिल किया गया।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -