---विज्ञापन---

Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी को फिर जोर का झटका! अमीरों की टॉप 25 की लिस्ट से हुए बाहर

Gautam Adani Net Worth: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक समय पर दुनिया के सबसे मालदारों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद दौर ऐसा बदला कि अब वे टॉप 25 की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं। पिछले कुछ समय पहले अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 16, 2023 11:38
Share :
gautam adani, adani net worth

Gautam Adani Net Worth: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक समय पर दुनिया के सबसे मालदारों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद दौर ऐसा बदला कि अब वे टॉप 25 की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं। पिछले कुछ समय पहले अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसने अडानी समूह के शेयरों में बिकवाली शुरू करा दी। रिपोर्ट में समूह की कंपनियों में लेखांकन धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर का आरोप लगाया गया था। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद ही अडानी ग्रुप की हालत खस्ता कर दी। गौतल अडानी की संपत्ति में आए दिन घाटा दर्ज हो रहा है। ग्रुप ने मार्केट में दोबारा पैठ बनाना शुरू ही किया था, लेकिन बीते दिन से दोबारा ग्रुप के शेयरों में नुकसान देखा जा रहा है।

शेयरों की गिरावट से गिरी गौतम अडानी की नेटवर्थ

अडानी की नेटवर्थ में काफी गिरावट आई है, जिससे वह दुनिया के अरबपतियों की सूची में 26वें स्थान पर आ गए हैं। बीते 24 घंटे में गौतम अडानी को 2.6 अरब डॉलर या करीब 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। मंगलवार को अडानी 25वें नंबर पर थे। अब अडानी की नेटवर्थ कम होकर 45.3 अरब डॉलर रह गई है। जब हिंडनबर्ग ने समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी की थी तब यह 119 अरब अमेरिकी डॉलर थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िएGold Price Update: सोना और चांदी में बड़ी उछाल, जानें कितना हुआ महंगा

अडानी के शेयरों का क्या हाल है?

शेयर मार्केट में बुधवार को कारोबारी सत्र में बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयर चढ़े, जबकि अडानी पावर, अदानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस के लगातार दूसरे सत्र में 5% गिरने की खबर है। इनपर लोअर सर्किट लग गया है।

---विज्ञापन---

सभी दस सूचीबद्ध अडानी समूह की फर्मों के शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज इक्विटी बाजारों में कमजोर रुझान के बीच 7% से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 15, 2023 05:13 PM
संबंधित खबरें