Jeet Adani Wedding : देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी ने हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा के साथ सात फेरे लिए। गुजरात के अहमदाबाद में दोनों की शादी सादे और पारंपरिक तरीके से हुई। गौतम अडाणी ने बेटे जीत की शादी के अवसर पर एक्स पोस्ट में अपनी बहू को ‘बेटी दिवा’ कहकर संबोधित किया। इस उपलक्ष्य पर उन्होंने सेवा का संकल्प लेते हुए समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान किए।
बहू नहीं बेटी बनी दिवा
गौतम अडाणी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं।
यह भी पढे़ं : महाकुंभ में सेवा-कार्यों पर शंकराचार्य ने की गौतम अडाणी की तारीफ, जानें क्या कहा?
समाज सेवा के लिए दान किए 10 हजार करोड़ रुपये
बिजनेसमैन गौतम अडाणी ने न सिर्फ शादी को साधारण रखा, बल्कि समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये भी दान किए। बेटे की शादी के अवसर पर यह अनोखा उपहार उन्होंने समाज के कल्याण के लिए दिया है। गौतम अडाणी का यह दान उनके परमार्थ के विचार ‘सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है’ पर आधारित है। उनके दान का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा। इस पहल से समाज के सभी वर्गों को किफायती विश्व स्तरीय अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, शीर्ष स्तरीय के-12 स्कूलों और सुनिश्चित रोजगार क्षमता के साथ ग्लोबल स्किल एकेडमी के नेटवर्क तक पहुंच प्रदान होगी।
हस्तशिल्प में मनीष मल्होत्रा की दिखी झलक
बेटे की शादी में किसी तरह की कोई कमी न हो, इसलिए शादी की तैयारियों में देश की अलग-अलग जगहों की स्थानीय कारीगरों द्वारा अनोखे डिजाइन और भव्यता को इस शादी में शामिल किया है। शादी में गेस्ट को देने के लिए हाथ के बने खास गिफ्ट आइटम को भी शामिल किए गए हैं। अडाणी ने दिल्ली स्थित एनजीओ फैमिली ऑफ डिसेबल्ड के साथ साझेदारी की है। जिसने जोड़े के लिए हाथ से पेंट किए गए शॉल बनाने का काम दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हस्तशिल्प में शाहीपन और भव्यता जोड़ने के लिए इन कारीगरों की हेल्प की है।
‘मंगल सेवा’ से की शुरुआत
शादी से पहले अडाणी परिवार ने नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं की सहायता के लिए ‘मंगल सेवा’ कार्यक्रम का ऐलान किया था। इस पहल के तहत हर साल 500 दिव्यांग महिलाओं को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। जीत अडाणी ने अपनी शादी से ठीक दो दिन पहले अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं और उनके पतियों से मुलाकात की। गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर इस नेक पहल पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि उनके बेटे जीत और बहू दिवा एक पवित्र संकल्प के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस प्रयास से कई दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान के साथ आगे बढ़ेगा।
यह भी पढे़ं : अपने पहले ट्रेड से Gautam Adani ने कमाया था कितना कमीशन? खुद किया खुलासा
शार्क टैंक में दिव्यांग स्पेशल एपिसोड
जीत अडाणी ने मशहूर शो शार्क टैंक इंडिया को सुझाव दिया था कि वह दिव्यांग स्पेशल एपिसोड की भी शुरुआत करें। इसके बाद यह एपिसोड टेलीकास्ट भी हुआ था। जीत ने इस दौरान मिट्टी कैफे का भी जिक्र किया था, जिसमें दिव्यांग ही मैनेजमेंट संभालते हैं।