Fixed Deposit Highest Interest Rates: क्या आप अपनी एकमुश्त राशि को कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं? लेकिन ये भी चाहते हैं कि आपके पैसे सुरक्षित रहें और आपको उस पर तगड़ा ब्याज भी मिल सके? तो इसके लिए आप विभिन्न बैंक या फाइनेंशियल कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को अपना सकते हैं, लेकिन अगर आप ये नहीं जानते हैं कि एफडी क्या है और इसमें कितने दिन, महीने या साल की अवधि के साथ ज्यादा फायदा मिलता है, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट क्या है?
फिक्स्ड डिपॉजिट जिसे सावधि जमा और समय जमा भी कहा जाता है। बैंक समेत अन्य फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा विभिन्न ब्याज दर के साथ एफडी को पेश किया जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। अगर आप अपने पैसों को कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां इन्वेस्ट करने पर आपको अधिक मुनाफा मिल सके और आपके पैसे भी सुरक्षित रहें, तो इसके लिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट के ऑप्शन को अपना सकते हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट में एकमुश्त राशि को एक निश्चित समय के लिए जमा करवाया जा सकता है। एक निश्चित ब्याज दर पर जमा राशि बाद में एक अच्छा रिटर्न दे सकती है। हालांकि, आप कितने दिन, महीने या साल के लिए एफडी करा रहे हैं और उस पर कितना ब्याज दर दिया जा रहा है ये आपको पहले चेक करना होगा।
कितने साल, महीने या दिन की FD करवाने पर ज्यादा मुनाफा?
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने की सोच रहे हैं तो आपको पहले ये जान लेना चाहिए कि किस निश्चित समय के साथ आपको अधिक ब्याज दर का फायदा मिल सकेगा। आमतौर पर बैंकों की ओर से 13 महीने की एफडी पर अधिक ब्याज दर का फायदा दिया जाता है। कोई बैंक अधिक ब्याज का फायदा 1 साल 1 महीने की अवधि की एफडी पर देता है तो किसी बैंक में इसे 395 दिनों की एफडी कहा जाता है। हालांकि, बात वो ही है कि आपको 13 महीने की एफडी करवाने पर अधिक फायदा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें- 31 जुलाई से पहले निपटा लें ये काम, वरना जाना पड़ सकता है जेल!
Highest Fixed Deposit Interest Rate Banks List 2024
ब्याज दरें (प्रति वर्ष %) | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
भी पढ़ें- 3 सरकारी बैंकों में स्पेशल FD स्कीम लॉन्च, निवेश पर बंपर बेनेफिट!
ये भी पढ़ें- ऑफिस से नहीं मिला Form 16A? तो ऐसे करें डाउनलोड