---विज्ञापन---

Fixed Deposit Rates: कितने साल, महीने या दिन की FD करवाने पर ज्यादा फायदा? जल्दी जानें

Fixed Deposit Highest Interest Rates: क्या आप अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखना चाहते हैं? अगर हां, तो आइए पहले फिक्स्ड डिपॉजिट को जानने के साथ ये जानते हैं कि कितने साल, महीने या दिन की एफडी पर अधिक ब्याज मिलता है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 20, 2024 09:42
Share :
Fixed Deposit highest interest Rates

Fixed Deposit Highest Interest Rates: क्या आप अपनी एकमुश्त राशि को कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं? लेकिन ये भी चाहते हैं कि आपके पैसे सुरक्षित रहें और आपको उस पर तगड़ा ब्याज भी मिल सके? तो इसके लिए आप विभिन्न बैंक या फाइनेंशियल कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को अपना सकते हैं, लेकिन अगर आप ये नहीं जानते हैं कि एफडी क्या है और इसमें कितने दिन, महीने या साल की अवधि के साथ ज्यादा फायदा मिलता है, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट क्या है?

फिक्स्ड डिपॉजिट जिसे सावधि जमा और समय जमा भी कहा जाता है। बैंक समेत अन्य फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा विभिन्न ब्याज दर के साथ एफडी को पेश किया जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। अगर आप अपने पैसों को कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां इन्वेस्ट करने पर आपको अधिक मुनाफा मिल सके और आपके पैसे भी सुरक्षित रहें, तो इसके लिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट के ऑप्शन को अपना सकते हैं।

---विज्ञापन---

Short Term Vs Long Term Fixed Deposit

फिक्स्ड डिपॉजिट में एकमुश्त राशि को एक निश्चित समय के लिए जमा करवाया जा सकता है। एक निश्चित ब्याज दर पर जमा राशि बाद में एक अच्छा रिटर्न दे सकती है। हालांकि, आप कितने दिन, महीने या साल के लिए एफडी करा रहे हैं और उस पर कितना ब्याज दर दिया जा रहा है ये आपको पहले चेक करना होगा।

---विज्ञापन---

कितने साल, महीने या दिन की FD करवाने पर ज्यादा मुनाफा?

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने की सोच रहे हैं तो आपको पहले ये जान लेना चाहिए कि किस निश्चित समय के साथ आपको अधिक ब्याज दर का फायदा मिल सकेगा। आमतौर पर बैंकों की ओर से 13 महीने की एफडी पर अधिक ब्याज दर का फायदा दिया जाता है। कोई बैंक अधिक ब्याज का फायदा 1 साल 1 महीने की अवधि की एफडी पर देता है तो किसी बैंक में इसे 395 दिनों की एफडी कहा जाता है। हालांकि, बात वो ही है कि आपको 13 महीने की एफडी करवाने पर अधिक फायदा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- 31 जुलाई से पहले निपटा लें ये काम, वरना जाना पड़ सकता है जेल!

Highest Fixed Deposit Interest Rate Banks List 2024

                                                     ब्याज दरें (प्रति वर्ष %)
बैंक का नाम अधिकतम स्लैब रेट (%) आम नागरिकों के लिए (प्रति वर्ष%) वरिष्ठ नागरिकों के लिए (प्रति वर्ष%)
पंजाब नेशनल बैंक 7.25 6.75 0.50
बैंक ऑफ बड़ौदा 7.25 6.85 0.50-1.00
पंजाब एंड सिंध बैंक 7.30 6.30 0.50
इंडसइंड बैंक 7.75 7.75 0.50-0.75
यस बैंक 7.75 7.25 0.50-0.75
बंधक बैंक 7.85 7.85 0.50-0.75
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 7.90 6.50 0.50
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.25 8.25 0.50
DCB बैंक 8.05 7.10 0.50-0.60
RBL बैंक 8.00 7.50 0.50
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.65 6.85 0.24-0.50
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.00 7.85 0.50
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 9.00 7.00 0.50

भी पढ़ें- 3 सरकारी बैंकों में स्पेशल FD स्कीम लॉन्च, निवेश पर बंपर बेनेफिट!

ये भी पढ़ें- ऑफिस से नहीं मिला Form 16A? तो ऐसे करें डाउनलोड

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 20, 2024 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें