Finance Minister Nirmala Sitharaman interim budget 2024-25 spend on infrastructure Rs 11,11,111 crore: अंतरिम बजट 2024-25 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगले साल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बजट 11,11,111 करोड़ रुपये होगा। यह कुल जीडीपी का 3.4 प्रतिशत होगा। इसबार इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट 11.1 प्रतिशत बढ़ा दिया जाएगा।
संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं। 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है।
संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।" pic.twitter.com/8Li0gXNiJc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें-Budget 2024 LIVE: मोदी 2.0 के आखिरी बजट में मिडिल क्लास खाली हाथ, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
बजट में आयकर टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्तमंत्री ने बजट भाषण के दौरान यह ऐलान किया। वित्तमंत्री ने आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए कर दरें नहीं बदलने का भी प्रस्ताव रखा। अंतरिम बजट भाषण के समापन के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त विधेयक 2024 पेश किया।