How to Download UAN Passbook: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने मेम्बर्स को ऑनलाइन पासबुक सुविधा देता है. अगर आप ये चेक करना चाहते हैं कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है तो आप अपनी UAN पासबुक डाउनलोड करके देख सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन भी ये पता कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अब आपको अपनी UAN पासबुक पाने के लिए किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है.
लेकिन आप अपना UAN पासबुक तभी चेक कर पाएंगे, जब आपका अकाउंट एक्टिव हो. अगर आपने नई नौकरी ज्वाइन की है तो हो सकता है कि नया कंट्रीब्यूटर इसको शुरू करने में थोड़ा वक्त ले. जिन लोगों का PF अकाउंट बंद हो गया है, वे अपना पीएफ पासबुक ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.
EPFO पोर्टल से कैसे डाउनलोड करें पासबुक?
- UAN पासबुक डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले EPFO के ऑफिशियल पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
- अब आपको अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा. याद रखें, इसके लिए आपका UAN एक्टिव होना चाहिए. अगर यह एक्टिव नहीं है, तो पहले इसे EPFO वेबसाइट के ज़रिए एक्टिवेट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर उन सभी एम्प्लॉयर्स की ID दिखाई देंगी जिनके लिए आपने काम किया है. उस ID को चुनें जिसके लिए आप पासबुक डाउनलोड करना चाहते हैं.
- इसके बाद आप अपनी EPF पासबुक PF फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें : 8th Pay: इन कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, नहीं ले पाएंगे DA हाइक और 8th CPC के लाभ!
उमंग ऐप से कैसे डाउनलोड करें UAN पासबुक
- सबसे पहले, आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर, एक अकाउंट बनाएं और अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
- अब, उमंग ऐप के सर्च बार में EPFO टाइप करें और सर्च करें. फिर, एम्प्लॉई सेंट्रिक सर्विसेज़ पर जाएं.
- व्यू पासबुक ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद, अपना UAN टाइप करें.
- वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिला OTP डालें.
- अपनी ID सेलेक्ट करने के बाद, आपकी पासबुक दिखाई देगी, जिसे आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.










