---विज्ञापन---

EPFO: पीएफ खाते से जुड़े बैंक अकाउंट को मिनटों में बदल सकते हैं, जानें पूरा प्रोसेस

EPFO Bank Account: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सदस्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बैंक खाते की जानकारी अभी की और सही होनी चाहिए और साथ ही उनका ईपीएफ खाता भी सक्रिय हो। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहक अब EPFO के साथ अपने बैंक विवरण ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इस सेवा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 10, 2023 17:38
Share :
EPF interest rate

EPFO Bank Account: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) सदस्यों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बैंक खाते की जानकारी अभी की और सही होनी चाहिए और साथ ही उनका ईपीएफ खाता भी सक्रिय हो। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ग्राहक अब EPFO के साथ अपने बैंक विवरण ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इस सेवा का उपयोग करने के लिए, खाताधारकों के पास अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना चाहिए। UAN किसी व्यक्ति की विभिन्न संगठनों द्वारा सौंपी गई विभिन्न सदस्य आईडी के लिए एक केंद्रीय कोष के रूप में कार्य करेगा।

EPF क्या है?

EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रशासित एक सेवानिवृत्ति लाभ योजना है। कर्मचारी और नियोक्ता प्रत्येक मासिक आधार पर EPF योजना में अपने मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 12% योगदान करते हैं।

---विज्ञापन---

EPF खाते में बैंक जानकारी कैसे अपडेट करें?

  • अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके ईपीएफओ के सदस्य पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • टॉप मेनू में ‘Manage’ विकल्प पर जाएं।
  • फिर, ड्रॉप-डाउन मेनू से, ‘केवाईसी’ विकल्प चुनें।
  • दस्तावेज़ प्रकार के रूप में ‘बैंक’ चुनें।
  • अब, अपने खाते की जानकारी, जैसे कि अपना बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड अपडेट करें, और आगे बढ़ने के लिए ‘Save’ पर क्लिक करें।
  • एक बार आपकी जानकारी सहेज ली गई है, तो आप इसे ‘KYC pending for approval’ विकल्प के तहत पा सकते हैं।
  • इसके बाद अपने नियोक्ता को दस्तावेज़ प्रमाण जमा करें।
  • एक बार जब आपका नियोक्ता आपके दस्तावेजों को सत्यापित कर लेता है, तो स्थिति EPFO पोर्टल पर ‘Digitally Approved KYC’ के तहत प्रदर्शित की जाएगी। अप्रूवल के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भी प्राप्त होगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Jul 10, 2023 05:32 PM
संबंधित खबरें