---विज्ञापन---

EMI on credit card: कर्जा लेकर बनवा ली है किस्त तो कितनी लगेगी ब्याज? यहां जानें-सबकुछ

नई दिल्ली: अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो क्रेडिट कार्ड एक उपयोगी उपकरण हो सकता है। क्रेडिट कार्ड से आप सामान खरीद सकते हैं और बाद में ईएमआई या किस्तों में उनका भुगतान कर सकते हैं, जो कि नजदीक आने वाले त्योहारों में सुविधाजनक होता है। जब आप राशि को ईएमआई में परिवर्तित […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 8, 2022 11:19
Share :

नई दिल्ली: अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो क्रेडिट कार्ड एक उपयोगी उपकरण हो सकता है। क्रेडिट कार्ड से आप सामान खरीद सकते हैं और बाद में ईएमआई या किस्तों में उनका भुगतान कर सकते हैं, जो कि नजदीक आने वाले त्योहारों में सुविधाजनक होता है। जब आप राशि को ईएमआई में परिवर्तित करते हैं, तो आप समान मासिक किश्तों में बकाया राशि का भुगतान करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे आप ऋण के लिए करते हैं। क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा 3 से 36 महीने की सरल अवधि में पैसे चुकाने के लिए देता है।

अभी पढ़ें DAKSH: साइबर धोखाधड़ी पर RBI सख्त, शुरू की ये नई पहल

---विज्ञापन---

भले ही क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई सुविधाजनक हो, लेकिन ईएमआई चुनने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए:

-चूंकि क्रेडिट कार्ड ईएमआई योजनाएं प्रसंस्करण शुल्क के अधीन हैं, इसलिए रूपांतरण का विकल्प चुनने से पहले कार्ड सेवा प्रदाता के साथ शुल्क की जांच करने की सिफारिश की जाती है।

– आपका क्रेडिट कार्ड सेवा प्रदाता उस राशि पर अतिरिक्त रूप से ब्याज लेगा, जिसे प्रसंस्करण शुल्क के अतिरिक्त ईएमआई में परिवर्तित किया जाना है। कई ई-कॉमर्स साइटें शून्य लागत वाली ईएमआई भी प्रदान करती हैं, जिसके लिए अतिरिक्त भुगतान की आवश्यकता नहीं होती है।

---विज्ञापन---

-भुगतान करने या अपने लेन-देन को ईएमआई में बदलने से पहले, हमेशा कार्ड के उपलब्ध क्रेडिट की जांच करें। पर्याप्त क्रेडिट उपलब्ध न होने पर ईएमआई अनुरोध को अस्वीकार किया जा सकता है।

-यदि आप किसी लेनदेन को ईएमआई में परिवर्तित कर रहे हैं तो कार्ड कंपनी बकाया राशि को ब्लॉक कर देगी। जैसे ही आप ईएमआई का भुगतान करेंगे, ब्लॉक की गई राशि जारी कर दी जाएगी और आपके क्रेडिट बैलेंस में जोड़ दी जाएगी। इस तरह से समग्र क्रेडिट बैलेंस बढ़ना शुरू हो जाएगा।

अभी पढ़ें Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा, चेक करें अपने शहर में आज का रेट

-यदि कोई भुगतान छूट जाता है तो अन्य शुल्कों के अतिरिक्त आपसे विलंब शुल्क का आकलन किया जाएगा। साथ ही ब्याज में भी बढ़ोतरी होगी। आपको पता होना चाहिए कि छूटे हुए भुगतान आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकते हैं।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 07, 2022 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें