Elon Musk X Tweet : माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद अरबपति कारोबारी एलन मस्क लगातार इसमें बदलाव कर रहे हैं। एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर पहले एक्स (X) कर दिया और अब वो इसके फीचर्स में लगातार बदलाव कर रहे हैं।
इसी कड़ी में एलन मस्क (Elon Musk) ने एलान किया है कि अब लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे।
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क एक पोस्ट में लिखा है कि जल्द ही X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एक्स की इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी।
Video & audio calls coming to X:
---विज्ञापन---– Works on iOS, Android, Mac & PC
– No phone number needed
– X is the effective global address bookThat set of factors is unique.
— Elon Musk (@elonmusk) August 31, 2023
साथ ही एलन मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने लिखा कि X इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है। यह काफी यूनिक है। यह Android, Mac, iOS और PC पर काम करेगा। इसके लिए मोबाइल नंबर की आवश्यक्त नहीं होगी।
अपने पहले के ट्वीट को रिट्वीट कर एलन मस्क ने लिखा है उनके उस ट्वीट को काफी पॉजिटीव रिस्पॉन्स मिल रहा।
आप बता दें कि इससे पहले एक्स X की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने संकेत दिया था कि एक्स प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर आने वाला है। एंड्रिया कॉनवे ने 10 अगस्त को अपने ट्वीट में लिखा था, ‘X पर किसी को अभी कॉल किया।’
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें