---विज्ञापन---

Elon Musk बने सबसे अमीर इंसान, ब्लूमबर्ग की लिस्ट में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी किस नंबर पर

Bloomberg Billionaires Index : ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। उन्होंने अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में टॉप 15 में भारत से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी शामिल हैं। साथ ही टॉप 50 में कुल 5 भारतीय इस लिस्ट में हैं।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 18, 2024 17:04
Share :
Elon Musk
एलन मस्क। (File Photo)

Bloomberg Billionaires Index : ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की नई लिस्ट में टेस्ला के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। इस लिस्ट में काफी समय से टॉप पर रहे ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के मालिक जेफ बेजोस और फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नाड आरनॉल्ट पीछे रह गए हैं। टॉप 50 में भारत से 5 लोग शामिल हैं। इसमें मुकेश अंबानी 13वें और गौतम अडानी 14वें स्थान पर हैं। इनके अलावा इस लिस्ट में शापूर मिस्त्री, सावित्री जिंदल और शिव नाडर शामिल हैं।

दुनिया के टॉप 5 में 4 अमेरिका से

ब्लूमबर्ग की इस लिस्ट में टॉप 5 में 4 लोग अमेरिका से हैं। टॉप पर शामिल एलन 210 बिलियन डॉलर (करीब 17.52 लाख करोड़ रुपये) संपत्ति के मालिक हैं। पिछले 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 6.74 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। दूसरे स्थान पर काबिज जेफ बेजोस 207 बिलियन डॉलर (करीब 17.27 लाख करोड़ रुपये) के मालिक हैं। उनकी रकम में 325 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं तीसरे स्थान पर फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नाड आरनॉल्ट हैं। बर्नाड 200 बिलियन डॉलर (करीब 16.68 लाख करोड़ रुपये) के मालिक हैं। पिछले 24 घंटे में इनकी संपत्ति 2.03 बिलियन डॉलर बढ़ी है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं। मार्क जुकरबर्ग 180 बिलियन डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपये) के मालिक हैं। पिछले 24 घंटे में इनकी संपत्ति 828 मिलियन डॉलर बढ़ी है। पांचवें नंबर कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी पेज हैं। वह 158 बिलियन डॉलर (करीब 13.18 लाख करोड़ रुपये) के मालिक हैं। पिछले 24 घंटे में इनकी संपत्ति 360 मिलियन डॉलर बढ़ी है।

---विज्ञापन---
Mukesh and Gautam

दुनिया के सबसे अमीरों में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल।

मुकेश अंबानी 9.43 लाख करोड़ रुपये के मालिक

इस लिस्ट में भारत से मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर और गौतम अडानी 14वें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी 113 बिलियन डॉलर (करीब 9.43 लाख करोड़ रुपये) के मालिक हैं। मुकेश अंबानी के तुरंत बाद गौतम अडानी का नाम है। गौतम अडानी 107 बिलियन डॉलर (करीब 8.93 लाख करोड़ रुपये) के मालिक हैं।

टॉप 50 में ये भारतीय भी शामिल

ब्लूमबर्ग की टॉप 50 अमीरों की लिस्ट में भारत से शापूर मिस्त्री (42वां नंबर), सावित्री जिंदल (45वां नंबर) और शिव नाडर (47वां नंबर) भी शामिल हैं। शापूर मिस्त्री 38 बिलियन डॉलर (करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये), सावित्री जिंदल 34.5 बिलियन डॉलर (करीब 2.88 लाख करोड़ रुपये) और शिव नाडर 33.9 बिलियन डॉलर (करीब 2.83 लाख करोड़ रुपये) के मालिक हैं।

---विज्ञापन---

एक दिन में टेस्ला के शेयर में हुई 5 फीसदी से ज्यादा वृद्धि

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में एक दिन में 5.30 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस कारण कंपनी का शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर में आई इस बढ़त से मस्क की दौलत में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Success Story Of Indigifts : गिफ्ट बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, 5000 रुपये से की थी शुरुआत

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

First published on: Jun 18, 2024 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें