---विज्ञापन---

E Shram Card: ई-श्रम कार्ड के अनगिनत फायदे, करोड़ों लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, ये है तरीका

E Shram Card : देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। उनके खाते में जल्द ही ई-श्रम योजना (E-Shram Card Yojana) की अगली किस्त आ सकता ही। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक और मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Sep 1, 2023 08:00
Share :
E Shram Card Update

E Shram Card : देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। उनके खाते में जल्द ही ई-श्रम योजना (E-Shram Card Yojana) की अगली किस्त आ सकता ही। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक और मजदूरों की आर्थिक मदद के लिए ई-श्रम योजना की शुरुआत की थी।

एक आंकड़े के मुताबिक इस योजना का लाभ पाने के लिए एतई-श्रम पोर्टल (E- Shram Portal) पर अब तक करीब 28 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसमें से सबसे ज्यादा 8 करोड़ से अधिक रिजस्ट्रेशन अकेले उत्तर प्रदेश में हुए हैं। इसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और ओडिशा है।

---विज्ञापन---

ई-श्रम कार्ड योजना को श्रम मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है। दरअसल जैसे-ई-श्रम कार्ड योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए शुरू किया गया है। अब तक काफी संख्या में जरूरतमंद लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं।

अभी पढ़ें  SBI Alert Customers : खाता खाली होने बचा सकती है एसबीआई की ये सलाह

---विज्ञापन---

दरअसल केंद्र सरकार देश के गरीबों और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। देश में पहले से ही स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन और आवास जैसी कई सारी लाभकारी योजनाएं चल रही हैं। इससे देश में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा भी मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में एक योजना और भी है, जिसे ई-श्रम कार्ड योजना है। इसके तहत ई-श्रम कार्डधारकों को सरकार की तरफ आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

E Shram Card Update

ई-श्रम कार्ड के फायदे 

  • इसके माध्यम से आप सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • भविष्य में सरकार आपको एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में दे सकती है ताकि आपको बुढ़ापे में किसी भी प्रकार के आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।
  • अगर मजदूर के घर में कोई बेटा या बेटी है, अगर वह आगे पढ़ना चाहता है, तो सरकार उसे छात्रवृत्ति प्रदान करेगी ताकि उसकी पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।
  • घर बनाने के लिए सरकार कम ब्याज दर पर लोन राशि भी देगी।
  • यदि कोई मजदूर दुर्घटना में विकलांग हो जाता है तो उसे 1,00000 रुपये की राशि दी जाएगी, इसके विपरीत यदि उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता के लिए सरकार 2,00000 रुपये की राशि प्रदान करेगी।

ऐसे लोग ई-श्रमिक पोर्टल पर करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन

यदि आप कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू मजदूर, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, नाई, मोची, बिजली वाला, प्लम्बर आदि सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूर ई-श्रमिक आधिकारिक पोर्टल  https://eshram.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको ईपीएफओ (EPFO) मेंबर नहीं होना चाहिए। आपको किसी सरकारी पेंशनभोगी भी नहीं होना चाहिए।

ई-श्रर्म कार्ड के लिए जरूरी पात्रता

  • भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आयु सीमा 15 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • असंगठित क्षेत्र में काम करता हो।

अभी पढ़ें –  Ayushman Bharat Yojana : आयुष्मान कार्ड पर फ्री में नहीं मिल रहा इलाज तो इस नंबर पर करें डायल

ऐसे कराएं ई-श्रमिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

ई-श्रमिक कार्ड के आवेदन का तरीका बहुत आसान है। आप आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आप श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें। इसके बाद आप फॉर्म फिल करें। इसके बाद आप इसे सब्मिट कर दें। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सरकार ने  पंजीकरण के लिए 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है। इस पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

ई-श्रर्म कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण जानकारी
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Aug 31, 2023 08:32 PM
संबंधित खबरें