---विज्ञापन---

काम की बात! बिना आधार नंबर के e-Aadhaar होगा फोन में डाउनलोड, जानिए तरीका

Kaam Ki Baat: E-Aadhaar Download Process: अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, फिर भी आप आसानी से फोन में ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन कैसे? आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 14, 2023 06:54
Share :
e aadhar card download online pdf, aadhar card download by name and date of birth, download aadhar card with mobile number, uidai, my aadhaar, myaadhar.uidai.gov in, check aadhaar update status, uidai.gov.in status, e aadhar card, aadhar card

Kaam Ki Baat: E-Aadhaar Card Download in Hindi: ये तो हम सभी जानते हैं कि आधार कार्ड कितना जरूरी है। चाहे बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो या कोई अन्य सरकारी काम, इसके लिए आधार की जरूरत पड़ ही जाती है। स्कूल से लेकर कॉलेज में एडमिशन तक के लिए आधार जरूरी है। हर समय हमारे साथ आधार कार्ड हो ऐसा भी मुमकिन नहीं है, लेकिन तब क्या करें जब साथ में आधार न हो लेकिन इसकी जरूरत पड़ गई हो? तो ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं बस साथ में आपको फोन होना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- 399 में खूब चलाएं 5G इंटरनेट और उठाएं कई सुविधा का फायदा

---विज्ञापन---

जी हां, आप बिना आधार नंबर के भी अपने फोन में आसानी से ई-आधार को डाउनलोड कर (How to Download E-Aadhaar in Mobile Phone) र सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आसानी से आप अपने फोन में ई-आधार डाउनलोड कर सकेंगे। आइए ई-आधार डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं।

कैसे करें Enrolment ID का पता?

  1. सबसे पहले नामांकन आईडी (Enrolment ID) को हासिल करना होगा।
  2. इसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  3. यहां पर आपको एक ऑप्शन Get Aadhaar का शो होगा।
  4. इसे सिलेक्ट करने के बाद Enrolment ID Retrieve पर क्लिक करें।
  5. यहां सभी जानकारी को एंटर करने के बाद रजिस्टर्ड फोन नंबर को एंटर करें।

ये भी पढ़ें- Voter ID Card से तस्वीर बदलना आसान! 

---विज्ञापन---

फोन नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करने के बाद आपके पास Enrolment ID या आधार नंबर आ जाएगा, जिसे आप हासिल करने के बाद अपने फोन में ई-आधार कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। वीडियो के जरिए भी आप Enrolment ID या आधार नंबर को हासिल करने का प्रोसेस जान सकते हैं।

E-Aadhaar Card Download Process in Hindi

  1. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहां पर आधार कार्ड को डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
  3. अब यहां पर फोन में आए Enrolment ID या आधार नंबर को दर्ज करें।
  4. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर को एंटर करें।
  5. इस नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करने के बाद ई-आधार डाउनलोड का ऑप्शन शो होगा।
  6. ई-आधार डाउनलोड के ऑप्शन को चुनने के बाद आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Aadhaar को अब ऐसे करें Free में Update 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 14, 2023 06:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें