---विज्ञापन---

बिजनेस

एक अंडे की कीमत 72 रुपये से ज्यादा, Donald Trump के अमेरिका में क्यों बढ़ रहे Egg Price?

Bird Flu Impact Egg Price: अमेरिका में अंडों की कीमत लगातार चढ़ती जा रही है। हालात ये हो चले हैं कि लोगों ने अंडे खरीदना कम कर दिया है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतें और चढ़ सकती हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 17, 2025 12:53
Egg Price
Egg Price

Rising Egg Price: अपनी टैरिफ नीतियों के चलते पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति को घरेलू स्तर पर अंडों की चढ़ती कीमत से दो-चार होना पड़ रहा है। अमेरिका में अंडे लगातार महंगे हो रहे हैं। दरअसल, अमेरिका इस समय बर्ड फ्लू का सामना कर रहा है। इस वजह से यहां अंडों की कीमतें आसमान पर जा पहुंची हैं। आने वाले दिनों में अंडे और भी ज्यादा महंगे हो सकते हैं।

पिछले महीने के दाम

यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 में एक दर्जन ग्रेड A अंडे की औसत कीमत 4.95 डॉलर (429.91 रुपये) पर पहुंच गई थी। जबकि अगस्त 2023 में दाम 2.04 डॉलर (176.47 रुपये) था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कीमतों में कितनी तेजी से उछाल आया है।

---विज्ञापन---

867 में एक दर्जन

एवियन इन्फ्लूएंजा या बर्ड फ्लू से अंडे का उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिससे कीमतें चढ़ रही हैं। जनवरी 2024 से अब तक अंडों की कीमतों में 65% की भारी वृद्धि हुई है। कुछ क्षेत्रों में तो उछाल का आंकड़ा और भी अधिक है। यहां एक दर्जन अंडे की कीमत 10 डॉलर (867.42 रुपये) से अधिक हो गई है। इस हिसाब से देखें तो अमेरिका में एक अंडा 72 रुपये से ज्यादा में बिक रहा है।

मुर्गियों को मारा

बर्ड फ्लू के प्रकोप के चलते बड़े पैमाने पर मुर्गियों को मरा जा रहा है, जिससे अंडे की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अकेले 2024 की अंतिम तिमाही में 20 मिलियन से अधिक अंडा देने वाली मुर्गियों को मार दिया गया था। इस वजह से अंडे की कीमतों में भारी उछाल आया है और लोगों का खर्चा बढ़ गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Trump Tariff से भारत में बढ़ेगी महंगाई, सादगी पसंद Sridhar Vembu ने चेताया

बढ़ी फूड कॉस्ट

अमेरिका में अंडों की कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी 2015 के बाद सबसे अधिक है, जब देश में आखिरी बार बर्ड फ्लू का प्रकोप हुआ था। अमेरिका में अंडों की खपत ज्यादा होती है, इस वजह से दामों में उछाल ने लोगों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। अमेरिकी श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, अंडे की कीमतों में वृद्धि से ओवरऑल फूड कॉस्ट बढ़ रही है। पिछले महीने खाद्य कीमतों में कुल वृद्धि का लगभग दो-तिहाई हिस्सा अंडों का था।

बिगड़ेंगे हालात!

आलम ये हो गया है कि अधिकांश दुकानों पर अंडे की रैक खाली पड़ी हैं। उत्पादन प्रभावित होने से अंडों की आपूर्ति बाधित हुई है। इसके अलावा, दुकानदार पहले से कम अंडे खरीद रहे हैं, क्योंकि कीमतों में उछाल के चलते ग्राहकों की तरफ से डिमांड में कमी आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 17, 2025 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें