---विज्ञापन---

सावधान! Diwali पर निकल सकता है आपका ‘दिवाला’! त्योहार पर खुद को ठगों से ऐसे रखें सेफ

Diwali Online Fraud: अक्सर ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते हैं, लेकिन ये त्योहार के सीजन में और ज्यादा बढ़ जाते हैं। आज देश में दिवाली मनाई जा रही है, ऐसे में इस तरह के फ्रॉड कॉल भी लोगों पर खूब आएंगे।

Edited By : Shabnaz | Updated: Oct 31, 2024 10:43
Share :
Diwali Online Fraud
सांकेतिक तस्वीर

Diwali Online Fraud: भारत में दिवाली के त्योहार को बड़े त्योहारों में एक माना जाता है। इस रोशनी के त्योहार में लोग एक दूसरे साथ अपना प्यार बांटते हैं। इस दिन खुद से दूर बैठे अपने लोगों को फोन, मैसेज के जरिए बधाईयां दी जाती हैं। लेकिन इस बीच कई कॉल, मेल और मैसेज अंजान लोगों के आते हैं। ये कॉल-मैसेज बधाई के लिए नहीं बल्कि ठगी के लिए होते हैं। ऐसे ठग दिवाली के मौके पर ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं। इन खास मौकों पर इनसे बचने के लिए ज्यादा सतर्क होने ही जरूरत होती है।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचकर रहें

दिवाली पर जब पूरा परिवार साथ होता है तो हर तरफ खुशियां होती हैं। तभी इन खुशियों को दोगुना करने का एक मैसेज आपको मिलता है। इस दौरान ऑनलाइन ठगी करने वाले आपके लिए खास ऑफर लेकर आते हैं। जिसमें ऑफर या फिर लॉटरी जीतने की बात कही गई होती है। इसके साथ में एक लिंक दिया जाता है, जिसपर क्लिक करते ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है। इससे बचने का सीधा तरीका यही है कि इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जियो पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड को RBI से मिली मंजूरी, ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर की तरह करेगा काम

ईमेल पर डिस्काउंट के ऑफर

दिवाली से पहले ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर भारी छूट दी जाती है। इस दौरान कई ऑफर मिलते हैं। इसमें कई बार ये पता लगाना मुश्किल होता है कि आप जिस ऑफर पर क्लिक कर रहे हैं वो सच में किसी ऐप का है या फिर ठगी के लिए बनाया गया है। आपके मेल पर एक लिंक दिया जाएगा, जिसमें कैशबैक या डिस्काउंट का ऑफर होगा। जैसे ही इस लिंक को खोलते हैं उसमें कुछ डिटेल मांगी जाएगी। अगर गलती से उसको भर दिया तो आपके साथ स्कैम हो सकता है।

---विज्ञापन---

पर्सनल डिटेल कभी शेयर न करें

आजकल फोन करके अलग अलग तरह से ठगी की जा रही है। कभी परिवार में से किसी को गिरफ्तार करने की खबर दी जाती है, तो कभी किसी परिवार के सदस्य के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी जाती है। इन सभी कॉल को करने का एक ही मकसद होता है कि किसी तरह से लोगों की जेब से पैसा निकाला जाए। अगर कभी भी आपको किसी अधिकारी की तरफ से फोन आता है तो किसी तरह की कोई जानकारी न दें और न ही कभी कोई OTP शेयर करें। इस तरह के कई केस सामने आते हैं जिसमें ठग बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।

ये भी पढ़ें: खबरदार! टिकट कैंसिल करने से पहले जान लें ये नियम, IRCTC की रूल बुक पर डालें नजर

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Oct 31, 2024 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें