---विज्ञापन---

बिजनेस

Dividend Stocks: पोर्टफोलियो में इन कंपनियों के शेयर हैं तो होगी तगड़ी कमाई! देखें लिस्ट

Dividend Stocks: 8 जुलाई 2025 को 9 कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर हैं, जिनमें बॉम्बे ऑक्सीजन ने सबसे ज़्यादा ₹35 प्रति शेयर डिविडेंड दे रही है। अगर आपके पास इन कंपनियों के शेयर पहले से हैं, तो आज आपको डिविडेंड मिलेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 8, 2025 16:56
Dividend Stocks

Dividend Stocks: अगर आप उन निवेशकों में से हैं जो डिविडेंड के जरिए कमाई करना पसंद करते हैं, तो आज यानी मंगलवार, 08 जुलाई 2025 का दिन आपके लिए बेहद खास हो सकता है। आज कुल 9 कंपनियों के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। यानी अगर आपने इन कंपनियों के शेयर पहले ही खरीद रखे हैं, तो आपको इनका डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड वह लाभ है जो कंपनियां अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देती हैं। आइए जानते हैं किन कंपनियों के शेयरधारकों को आज डिविडेंड मिलने वाला है।

---विज्ञापन---

आज डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट

BSE के डेटा के अनुसार, आज ये कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं:

  • बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट – ₹35 प्रति शेयर (सबसे ज्यादा डिविडेंड)
  • इंगरसोल-रैंड (इंडिया) – ₹25 प्रति शेयर
  • एडोर वेल्डिंग – ₹20 प्रति शेयर
  • जेके सीमेंट – ₹15 प्रति शेयर
  • सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया – ₹10 प्रति शेयर
  • जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड – ₹2.8 प्रति शेयर
  • प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया – ₹2.5 प्रति शेयर
  • आदित्य विजन – ₹1.1 प्रति शेयर
  • टाइटन कंपनी – (डिविडेंड राशि अभी घोषित नहीं)

निवेशकों को कितना फायदा?

अगर आपके पोर्टफोलियो में इन कंपनियों के शेयर पहले से हैं, तो आज का दिन आपके लिए बोनस जैसा है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके पास 100 शेयर बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट के हैं, तो आपको ₹3500 का सीधा डिविडेंड मिलेगा।

---विज्ञापन---

एक्स-डेट क्या होती है?

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब तक किसी स्टॉक को खरीदने वाले निवेशक को डिविडेंड पाने का अधिकार होता है। अगर आप एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदते हैं, तभी आपको डिविडेंड मिलेगा। अगर आपने इन कंपनियों में पहले से निवेश कर रखा है, तो डिविडेंड की यह सौगात जरूर मिलेगी।

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसे निवेश से जुड़ी सलाह के रूप में न लें। न्यूज़ 24 डिजिटल सभी पाठकों को सलाह देता है कि किसी भी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपने विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

First published on: Jul 08, 2025 09:39 AM

संबंधित खबरें