---विज्ञापन---

बिजनेस

दिघी पोर्ट हर साल 2 लाख कारों को हैंडल करने के लिए तैयार, APSEZ ने मदरसन के साथ की पार्टनरशिप

मदरसन के साथ पार्टनरशिप के बाद अडाणी पोर्ट्स का दिघी पोर्ट एक बड़ा ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट टर्मिनल बनने वाला है. इस कोलेबोरेशन से पोर्ट हर साल 200,000 कारों को हैंडल कर पाएगा, मुंबई से पुणे ऑटो बेल्ट को सर्विस देगा और मेक इन इंडिया इनिशिएटिव के तहत भारत के ऑटोमोटिव एक्सपोर्ट ग्रोथ को सपोर्ट करेगा.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 5, 2025 16:49
पूरे देश में गाड़ियों की आवाजाही के लिए एक आसान, मजबूत नेटवर्क बन रहा

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में उसकी सब्सिडियरी कंपनी दिघी पोर्ट लिमिटेड (DPL) मदरसन के साथ पार्टनरशिप के बाद हर साल 200000 कारों को हैंडल करने के लिए तैयार है. एक बयान में, APSEZ ने कहा कि यह पार्टनरशिप दिघी पोर्ट को मुंबई से पुणे ऑटो बेल्ट में एक्सपोर्ट करने वालों के लिए नया ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट टर्मिनल बना देगी. APSEZ के 15 स्ट्रेटेजिक पोर्ट्स में से एक के तौर पर, दिघी अब मेक इन इंडिया पहल के तहत भारत की ऑटोमोटिव ग्रोथ स्टोरी को सपोर्ट करने के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए तैयार है, जिससे ग्लोबल मार्केट के लिए गाड़ियों का बिना रुकावट एक्सपोर्ट और इंपोर्ट हो सकेगा.

दिघी पोर्ट पर ऑटो एक्सपोर्ट के लिए एक खास फैसिलिटी

APSEZ ने कहा क‍ि मदरसन ने अपने जॉइंट वेंचर संवर्धन मदरसन हमाक्योरेक्स इंजीनियर्ड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (SAMRX) के जरिए, आज महाराष्ट्र के दिघी पोर्ट पर ऑटो एक्सपोर्ट के लिए एक खास फैसिलिटी बनाने के लिए दिघी पोर्ट लिमिटेड (DPL) के साथ एक एग्रीमेंट की घोषणा की है, जो अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) की सब्सिडियरी है.

---विज्ञापन---

इस पार्टनरशिप पर, अडाणी पोर्ट्स एंड SEZ के CEO और होल-टाइम डायरेक्टर, अश्विनी गुप्ता ने कहा क‍ि APSEZ की इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमताओं को मदरसन की एक्सपर्टीज के साथ मिलाकर, हम पूरे देश में गाड़ियों की आवाजाही के लिए एक आसान, मजबूत नेटवर्क बना रहे हैं.

बयान में कहा गया है कि पश्चिमी तट पर खास तौर पर मौजूद, दिघी पोर्ट महाराष्ट्र के लैंडलॉक्ड इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और हार्टलैंड के लिए एक गेटवे का काम करता है, जो कमोडिटी स्टोरेज के लिए बंद वेयरहाउस, टैंक फार्म और खुले स्टॉकयार्ड देता है. उन्होंने कहा कि सीधी बर्थिंग सुविधाओं और बेहतरीन सड़क संपर्क के साथ, यह पोर्ट तेल, केमिकल, कंटेनर और बल्क कार्गो को अच्छे से संभालने के लिए तैयार है.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 05, 2025 04:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.