---विज्ञापन---

Demat Account Freeze: फ्रीज हो सकता है आपका डीमैट अकाउंट! 31 मार्च है डेडलाइन, जानिए पूरा मामला

Demat Account Freeze: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने 2021 में ट्रेडिंग और डीमैट खातों के मौजूदा धारकों के लिए नामांकित व्यक्ति चुनने या नामांकन से बाहर निकलने की समय सीमा इस साल मार्च तक बढ़ा दी थी। सेबी ने जुलाई 2021 में सभी मौजूदा पात्र ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों से अनुरोध किया था कि वे […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 13, 2023 18:35
Share :
Demat Account, Demat Account trading

Demat Account Freeze: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने 2021 में ट्रेडिंग और डीमैट खातों के मौजूदा धारकों के लिए नामांकित व्यक्ति चुनने या नामांकन से बाहर निकलने की समय सीमा इस साल मार्च तक बढ़ा दी थी। सेबी ने जुलाई 2021 में सभी मौजूदा पात्र ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों से अनुरोध किया था कि वे 31 मार्च, 2022 तक अपनी पसंद का नामांकन प्रस्तुत करें, अन्यथा ट्रेडिंग और डीमैट खाते डेबिट के लिए फ्रीज कर दिए जाएंगे।

इसलिए, केवल एक पखवाड़े से अधिक समय शेष है। यदि लोग अपने डीमैट खातों को फ्रीज नहीं करना चाहते हैं, तो डीमैट नामांकन का अपना विकल्प प्रस्तुत करें।

और पढ़िएFree Food: क्या आपका वजन भी है 158 किलो से ज्यादा? अगर है तो मिलेगा फ्री खाना, इस रेस्टोरेंट ने शुुरू की ये खास…

सेबी ने सर्कुलर में विभिन्न हितधारकों की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा, ‘खातों को फ्रीज करने के संबंध में प्रावधान 31 मार्च, 2022 के बजाय 31 मार्च, 2023 से अस्तित्व में आएगा।’

इसके अतिरिक्त, यह कहा गया है कि मौजूदा निवेशक जिन्होंने सर्कुलर की जुलाई रिलीज से पहले ही अपनी नामांकन जानकारी जमा कर दी थी, उन्हें फिर से ऐसा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Mar 13, 2023 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें