Commercial Cylinder Price Hike: दिवाली से पहले सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने जहां घरेलू एलजीपी सिलेंडर के दामों को घटाकर जनता को राहत दी गई थी, तो वहीं दूसरी तरफ 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 209 रुपए तक बढ़ाई गई थी। अब इसी के साथ एक नंबवर को फिर से 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है, इन सिलेंडरों की कीमत 100 रुपए से ज्यादा बढ़ा दी गई, यानी जो सिलेंडर दिल्ली में 1731.50 रुपए का मिल रहा था, अब इस महीने से 1833 रुपए का मिलेगा।
आपको बता दें कि एक नवंबर से दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम बढ़कर 1833 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। इससे पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,731.50 रुपए थी। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
चेन्नई में हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1999.50 रुपए का
OCL की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, एक नवंबर से 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1,833 रुपए का मिलेगा, जो कि पहले 1731.50 रुपए में मिल रहा था। वहीं, अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपए हो गई है, जो पहले 1684 रुपए का था। वहीं, चेन्नई में इसकी 1898 रुपए से बढ़ाकर 1999.50 रुपए कर दी गई है। इसके अलावा कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1839.50 रुपए की जगह 1943.00 रुपए का बिकेगा।
बता दें कि पिछले महीने ही सरकार ने एक तरफ 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत दी थी तो वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब दोबारा इसके दाम बढ़ा दिए हैं। ऐसे में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में महीने भर में ही 300 से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है। एक अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपए तक बढ़ाए गए थे।
राज्य- कीमत
दिल्ली- 1833 रुपए
कोलकाता- 1943 रुपए
मुबंई- 1785.50 रुपए
चेन्नई- 1999.50 रुपए