CNG Price Hike: देश की राजधानी दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी ने दिल्ली में सीएनजी के रेट बढ़ा दिए है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की ओर से रेट बढ़ाने की घोषणा में करीब 3 रुपये बढ़ोतरी का ऐलान किया है। हाल ही में सीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, अब 1 रुपये से लेकर 3 रुपये तक रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी के रेट बढ़ाने की घोषणा की है।
शेयर बाजार में हलचल
7 अप्रैल सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के स्टॉक में हलचल देखी गई। सीएनजी की कीमत में 1 से 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी और अन्य शहरों में 3 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी होगी।
9 महीने बाद इतनी महंगी हो गई सीएनजी
जानकारी के लिए बता दें कि जून 2024 में सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद अब जाकर दिल्ली में सीएनजी की कीमत में वृद्धि हुई है। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के जरिए सीएनजी की बिक्री 70 प्रतिशत तक होती है। जबकि, अन्य जगह पर सबसे टॉप बिक्री 30% के साथ होती है।
दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत
दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी सीएनजी के रेट बढ़े हैं। दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 76.09 रुपये प्रति किलोग्राम है। नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के रेट 84.70 रुपये प्रति किलोग्राम है।
अन्य प्रमुख शहरों में सीएनजी की कीमत
- मुंबई में सीएनजी की कीमत 77 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- बैंगलोर में सीएनजी की कीमत 89 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- हैदराबाद में सीएनजी की कीमत 96 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- चेन्नई में सीएनजी की कीमत 90.5 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- अहमदाबाद में सीएनजी की कीमत 80.98 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- उत्तर प्रदेश में सीएनजी की कीमत 92 रुपये प्रति किलोग्राम है।
ये भी पढ़ें- Trump की Tariff नीति से दुनियाभर के शेयर बाजारों में भूचाल, सेंसेक्स-निफ्टी भी लाल