CNG PNG Price : महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। मुंबई के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में भी सीएनजी और पीएनजी के दाम (CNG PNG Price in Delhi) घट गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट (IGL) ने सीएनजी के दाम कम दिए हैं। दिल्ली के साथ-साथ, नोएडा, गुरुग्राम और रेवाड़ी में आज से सीएनसी 6 रुपये और पीएनजी 5 सस्ता मिलने लगा है। नई कीमतें देर रात से ही लागू हो गई है।
और पढ़िए – Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी, जानें आज का भाव
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा घरेलू प्राकृतिक गैस की प्राइसिंग के फॉर्मूले में बदलाव के बाद कंपनियों सीएनजी-पीएनजी के दाम में कटौती की है। इससे पहले अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी-पीएनजी के दाम घटाए थे। दो साल से सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती कीमतों से आम लोग परेशान हो थे। दो साल में सीएनजी और पीएनजी के दाम लगभग दोगुने हो गए।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने 9 अप्रैल से CNG की कीमतों में कमी की है। CNG अब दिल्ली में 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम, गुरुग्राम में 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2023
इस कटौती के बाद दिल्ली में सीएनजी 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। आईजीएल के मुताबिक, इसी तरह दिल्ली में पाइपलाइन वाली घरेलू रसोई गैस की कीमत 53.59 प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) से घटकर 48.59 रुपये प्रति एससीएम हो गई है।
और पढ़िए – Gold Price Update: सोना खरीदारों की लगी, लॉटरी, अब इतने कम में खरीदें गोल्ड
आईजीएल ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद (CNG PNG Price in NCR) में भी सीएनजी के दाम घटा दिये हैं, नए दाम 77.20 रुपये प्रति किलो है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर के लिए भी रेट में कमी कर नया सीएनजी दाम जारी किया है। यह 84.42 रुपये प्रति किलो है।