---विज्ञापन---

Bourbon Whiskey: कम हुए इस खास ब्रांड की व्हिस्की के दाम, सस्ते में छलका सकेंगे जाम

Bourbon Whiskey New Rates: भारत में अब बोरबॉन व्हिस्की के दामों में गिरावट आने वाली है। केंद्र सरकार ने इसके आयात शुल्क को घटाने का फैसला लिया है। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते से पहले यह बड़ा फैसला लिया गया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 14, 2025 23:23
Share :
Wine

New Rates of Bourbon Whiskey: अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की चर्चाओं के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार ने बोरबॉन व्हिस्की के आयात शुल्क को 150 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि बोरबॉन व्हिस्की के दामों में गिरावट आ सकती है। यह फैसला 13 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से ठीक पहले लिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि अब भारत में बोरबॉन व्हिस्की के दाम घट जाएंगे। इस फैसले के पीछे भारत और अमेरिका के बीच व्यापक व्यापार समझौते की चर्चा को अहम माना जा रहा है।

दोनों देशों का उद्देश्य है कि 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर (433 लाख करोड़ रुपये) तक ले जाया जाए। राजस्व विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद व्हिस्की के दामों में लगभग वर्तमान की तुलना में एक तिहाई गिरावट आ सकती है। माना जा रहा है कि भारत का यह कदम अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के लिए है, इसी वजह से अमेरिकी उत्पादों पर महत्वपूर्ण टैरिफ में कटौती की घोषणा की गई है।

---विज्ञापन---

मादक पदार्थों पर 100 फीसदी आयात शुल्क

अन्य जितने भी मादक पदार्थ भारत में आयात किए जाते हैं, उनके ऊपर 100 फीसदी आयात शुल्क लागू होता है। भारत में यूएस से जितनी शराब आयात की जाती है, उसमें बोरबॉन लगभग एक चौथाई यानी 25 फीसदी है। 2023-24 में भारत ने लगभग 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपये) मूल्य की बोरबॉन व्हिस्की का आयात किया था। भारत के प्रमुख निर्यातक देशों में अमेरिका (0.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर), यूएई (0.54 मिलियन अमेरिकी डॉलर), सिंगापुर (0.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) और इटली (0.23 मिलियन अमेरिकी डॉलर) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:अभिनव चंद्रचूड़ कौन? जो SC में कर रहे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की पैरवी, पिता रहे चुके CJI

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता से कुछ घंटे पहले ही राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी की है। वहीं, पीएम मोदी के साथ प्रेस वार्ता में प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक महान नेता हैं। हम लोग अमेरिका और भारत के लिए बड़े व्यापार सौदे करने जा रहे हैं। दोनों नेताओं की बातचीत में व्यापार ही सबसे अहम मुद्दा रहा, बातचीत के बाद मीडिया को इसके बारे में बताया गया। दोनों देशों ने शुल्कों को कम करने और बाजार तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से द्विपक्षीय व्यापार समझौते की योजना को आगे बढ़ाने पर बात की है।

बोरबॉन में कौन से ब्रांड शामिल?

बोरबॉन एक प्रकार की अमेरिकी व्हिस्की है, जो मकई से बनाई जाती है। यह अपने हल्के मीठे स्वाद के लिए जानी जाती है। उदाहरण के तौर पर जिस तरह स्कॉच व्हिस्की तकनीकी रूप से केवल स्कॉटलैंड में बनाई जा सकती है, उसी तरह बोरबॉन व्हिस्की भी संयुक्त राज्य अमेरिका में ही बनाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें:CBSE एग्जाम के लिए DMRC की खास व्यवस्था, छात्रों को मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं

1964 में बोरबॉन को अमेरिकी कांग्रेस द्वारा विशिष्ट उत्पाद के रूप में मान्यता दी गई थी। बोरबॉन व्हिस्की के प्रमुख ब्रांडों में जैक डेनियल, जिम बीम, वुडफोर्ड रिजर्व, मेकर्स मार्क, जेंटलमैन जैक और ओल्ड फॉरेस्ट शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 14, 2025 11:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें