---विज्ञापन---

बिजनेस

रिटायरमेंट प्लानिंग 2025: PPF, NPS और SIP के क्या हैं फायदे, कैसे करें निवेश?

रिटायरमेंट लाइफ अच्छे से गुजारने के लिए एक अच्छी प्लानिंग का होना जरूरी है। जितनी जल्दी आप सही रास्ते पर चलना शुरू करते हैं, जितने ही आपके रिटायरमेंट के समय एक बड़ा फंड तैयार करने की संभावना बढ़ जाती है। शर्त बस यही है कि निवेश नियमित रहना चाहिए।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 1, 2025 13:12
Retirement Age

हर व्यक्ति यह चाहता है कि जीवन के आखिरी पड़ाव में उसे किसी भी तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। क्योंकि यह वो अवस्था होती है, जब पूरी उम्र काम करने के बाद शरीर आराम मांगता है। रिटायरमेंट लाइफ कैसी रहेगी, यह निर्भर करता है कि उसकी प्लानिंग किस तरह की गई है। रिटायरमेंट को ध्यान में रखते हुए जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाता है, उतना ही अच्छा रहता है। आज के समय में निवेश के कई विकल्प हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन पर शायद सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है।

PPF

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF में निवेश से रिटायरमेंट के लिए एक अच्छा फंड तैयार किया जा सकता है। यह ऐसे लोगों के लिए एक बेहतरीन निवेश विकल्प है, जिन्हें ज्यादा जोखिम मोल नहीं लेना। इसमें आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। PPF निवेशकों को अभी 7.1 प्रतिशत तक की दर से ब्याज मिल रहा है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें 500 रुपये भी निवेश शुरू किया जा सकता है। PPF में मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का है, लेकिन इमरजेंसी में आप कुछ पैसा निकाल सकते हैं।

---विज्ञापन---

कैसे खुलेगा खाता?

पीपीएफ अकाउंट किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है।

NPS

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) भी रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए अच्छा निवेश विकल्प है। एनपीएस आपको हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा फंड तैयार करने में मदद कर सकता है। 60 साल की उम्र के बाद आप एकमुश्त रकम निकाल सकते हैं और शेष रकम से हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र ने 2004 में NPS स्कीम को सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया था, लेकिन 2009 में इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया। इसमें निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80CCD (1B) के टैक्स में छूट का लाभ मिलता है। पेंशन रेगुलेटर PFRDA की ओर से संचालित NPS बाजार से लिंक्‍ड है, इसलिए इसमें मार्केट बेस्‍ड रिटर्न दिया जाता है।

---विज्ञापन---

कैसे खुलेगा खाता?

एनपीएस खाता ऑनलाइन और ऑफलाइन खुल सकता है। ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) की वेबसाइट पर जाना होगा। मौजूदा समय में CAMS, KFin Technologies और Protean eGov Technologies तीन CRA है। इनकी वेबसाइट पर जाकर आप एनपीएस खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। जबकि ऑफलाइन एनपीएस खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी प्वाइंट ऑफ प्रजेंस (PoP) खोजना होगा। ये बैंक, पोस्ट ऑफिस और सरकारी दफ्तर हो सकते हैं। पीओपी की लिस्ट पेंशन फंड रेगुलेटरी ऐंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए की वेबसाइट पर जाकर निकाल सकते हैं।

म्यूचुअल फंड में SIP

म्यूचुअल फंड में SIP एक लोकप्रिय इन्वेस्टमेंट विकल्प के तौर पर सामने आया है। खासकर, इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम्स में ये देखा गया है कि जिन लोगों ने सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए लॉन्ग टर्म तक निवेश किया, उन्होंने अपने लिए एक बड़ा फंड तैयार कर लिया। चूंकि म्यूचुअल फंड भी काफी हद तक शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव से प्रभावित होता है, इसलिए पिछला कुछ समय इसके लिए भी खास अच्छा नहीं गया। हालांकि, अब तस्वीर बदल रही है। ऐसे में रिटायरमेंट के लिए म्यूचुअल फंड में SIP एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

कैसे करें शुरुआत?

म्यूचुअल फंड में SIP शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको स्कीम का चयन करना होगा। कहने का मतलब है कि उस म्यूचुअल फंड योजना का चयन करें जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं और इसके बाद फंड द्वारा दिए गए एसआईपी विकल्प को चुनें। इसके बाद आपको वह राशि निर्धारित करनी होगी, जिसे आप एसआईपी के माध्यम से नियमित रूप से निवेश करना चाहते हैं। निवेश मासिक होगा या त्रैमासिक या फिर कुछ और इसका भी चयन करना होगा। जिस म्यूचुअल फंड को आप चुनना चाहते हैं उसकी वेबसाइट पर निवेश की पूरी जानकारी मौजूद रहती है।

यह भी पढ़ें – शेयर बाजार बनाम म्यूचुअल फंड: 2025 में कहां निवेश करना होगा फायदेमंद?

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 01, 2025 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें