---विज्ञापन---

Investment Tips: फ्लैट, म्यूचुअल फंड या एफडी, कहां इन्वेस्ट करना बेस्ट?

Best Investment Option: अपनी सेविंग्स को सही जगह इन्वेस्ट करना सबसे मुश्किल काम होता है। लोग असमंजस में रहते हैं कि कहां निवेश करने में ज्यादा फायदा है। जानिए फ्लैट, म्यूचुअल फंड या एफडी इन तीनों में से कहां इन्वेस्ट करना चाहिए?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 18, 2024 17:20
Share :
Best Investment Option
Best Investment Option

Best Investment Option: बढ़ती महंगाई में फ्यूटर के लिए पैसे बचाना काफी मुश्किल होता है। एक आम आदमी को खर्चा और सेविंग्स सोच-समझकर करने पड़ते हैं। आजकल सेविंग्स को सही जगह इन्वेस्ट करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन सब में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल होता है। निवेश करने के लिए कोई फ्लैट खरीद लेता है तो कोई एफडी या म्यूचुअल फंड में अपना पैसा डाल देता है। जानिए इन तीनों में से किस में पैसा इन्वेस्ट करना ज्यादा बेस्ट है?

फ्लैट

एक फ्लैट की बात करें तो उसका एवरेज रिटर्न लोकेशन और उसमें मिलने वाली फैसिलिटी पर निर्भर करता है। फ्लैट खरीदते टाइम यह ध्यान रखें कि अगर आप घर खरीदते हैं तो उसका रिटर्न ऊंची बिल्डिंग वाले फ्लैटों से ज्यादा होता है। फ्लैट आमतौर पर 99 साल की लीज पर मिलते हैं। इस वजह से इनकी कीमतें कई साल बाद गिरने लगती हैं। वैसे तो रियल एस्टेट में एवरेज 12-14 परसेंट का रिटर्न मिलता है लेकिन फिर भी लोग एफडी और म्यूचुअल फंड छोड़ इसमें इन्वेस्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं।

---विज्ञापन---

म्यूचुअल फंड

कई म्यूचुअल फंड्स ने इन्वेस्टर्स को बीते कई साल में बंपर रिटर्न दिया है। हालांकि आप किसी भी म्यूचुअल फंड्स में बिना जानकारी के इन्वेस्ट न करें। किसी भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले एक बार वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले लें। इसमें रिटर्न का आंकड़ा देखें तो औसतन 15 परसेंट मिलता है। कई बार म्यूचुअल फंड हाउसेस 3 से 4 साल के टाइम पीरियड पर 30 परसेंट का रिटर्न देते हैं। अगर बात करें लॉन्ग टर्म (10 से 15 साल) की तो उसका एवरेज 15 फीसदी ही होगा।

---विज्ञापन---

फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी)

पैसे सुरक्षित रखने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। इसमें आपको 7 दिन से लेकर 10 साल तक का टाइम पीरियड मिलता है। एफडी का ऑप्शन बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों जगह पर आसानी से मिल जाता है। रिटर्न के लिहाज से देखें तो एफडी में इन्वेस्टर की एवरेज 7-8 परसेंट की कमाई होती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। इसे निवेश की सलाह न माना जाए। किसी भी निवेश से पहले निवेश सलाहकारों से राय लें। 

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Mar 18, 2024 05:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें