---विज्ञापन---

महावीर जयंती पर आज इन शहरों में बैंकों की छुट्टी, कल भी बंद रहेंगे बैंक!

Mahavir Jayanti: महावीर जयंती के कारण कई राज्यों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक आज यानी 4 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आधिकारिक बैंक अवकाश कार्यक्रम के अनुसार बंद हैं। महावीर जयंती को जैन समुदाय द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। 4 अप्रैल बैंक अवकाश (मंगलवार) महावीर जयंती – 4 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 20, 2024 16:53
Share :
Bank Holiday, Bank Holiday In August 2023, Bank Holidays, Festival Holiday In August, RBI, RBI Bank Holiday List

Mahavir Jayanti: महावीर जयंती के कारण कई राज्यों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक आज यानी 4 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आधिकारिक बैंक अवकाश कार्यक्रम के अनुसार बंद हैं। महावीर जयंती को जैन समुदाय द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।

4 अप्रैल बैंक अवकाश (मंगलवार)

महावीर जयंती – 4 अप्रैल को अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---

5 अप्रैल बैंक अवकाश (बुधवार)

बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद।

महावीर जयंती आज

दुनिया में, विशेषकर भारत में जैन धर्म के महत्व को उजागर करने के लिए जैन समुदाय द्वारा महावीर जयंती का त्योहार बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इसका मकसद यह बताना है कि अहिंसा परमो धर्म यानी अहिंसा ही प्रमुखता है।

---विज्ञापन---

बता दें कि आरबीआई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक छुट्टियों की सूची जारी करता है- केंद्रीय बैंक छुट्टियों को तीन श्रेणियों में रखता है।

अप्रैल 2023 में अन्य बैंक अवकाश

  • 7 अप्रैल: गुड फ्राइडे
  • 14 अप्रैल: डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/बोहाग बिहू/चीराओबा/वैशाखी/बैसाखी/तमिल नववर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव
  • 15 अप्रैल: विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष दिवस
  • 18 अप्रैल: शब-ए-कद्र
  • 21 अप्रैल: ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
  • 22 अप्रैल: रमजान ईद

बैंक प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश होता है। इन दिनों जहां बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं।

(https://fooplugins.com)

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 04, 2023 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें