Mahavir Jayanti: महावीर जयंती के कारण कई राज्यों में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक आज यानी 4 अप्रैल को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आधिकारिक बैंक अवकाश कार्यक्रम के अनुसार बंद हैं। महावीर जयंती को जैन समुदाय द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
4 अप्रैल बैंक अवकाश (मंगलवार)
महावीर जयंती – 4 अप्रैल को अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
5 अप्रैल बैंक अवकाश (बुधवार)
बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद।
महावीर जयंती आज
दुनिया में, विशेषकर भारत में जैन धर्म के महत्व को उजागर करने के लिए जैन समुदाय द्वारा महावीर जयंती का त्योहार बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इसका मकसद यह बताना है कि अहिंसा परमो धर्म यानी अहिंसा ही प्रमुखता है।
बता दें कि आरबीआई अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक छुट्टियों की सूची जारी करता है- केंद्रीय बैंक छुट्टियों को तीन श्रेणियों में रखता है।
अप्रैल 2023 में अन्य बैंक अवकाश
- 7 अप्रैल: गुड फ्राइडे
- 14 अप्रैल: डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती/बोहाग बिहू/चीराओबा/वैशाखी/बैसाखी/तमिल नववर्ष दिवस/महा बिसुभा संक्रांति/बीजू महोत्सव/बिसू महोत्सव
- 15 अप्रैल: विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष दिवस
- 18 अप्रैल: शब-ए-कद्र
- 21 अप्रैल: ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमत-उल-विदा
- 22 अप्रैल: रमजान ईद
बैंक प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक अवकाश होता है। इन दिनों जहां बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं।