---विज्ञापन---

Bank Strike: 6 दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी! ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर

Bank Strike in December: दिसंबर महीने में बैंकिंग कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की जाएगी, जिससे बैंकिंग संबंधी कार्य प्रभावित हो सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 17, 2023 12:02
Share :
AIBEA, All India Bank Employees Association, Bank Strike, Banking employees, Sbi bank strike in december 2023, Hdfc bank strike in december 2023, Bank strike in december 2023 latest news, Bank strike in december 2023 india, bank strike 2023, bank strike latest news 2023,

Bank Strike in December: भले ही ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए हमारे कई काम आसानी से हो जाते हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे बैंक संबंधित काम होते हैं जिनके लिए हमें अपने ब्रांच जाना ही पड़ जाता है। कई बार वो काम इतना ज्यादा जरूरी हो जाता है कि बैंक बंद होने पर ग्राहकों को समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है। आगामी दिनों में बैंक किसी खास अवसर या छुट्टियों के कारण बंद नहीं होने वाला है बल्कि बैंकिंग कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की तैयारी में है।

कब होगी बैंक की हड़ताल?

दिसंबर महीने में बैंकिंग संबंधी कार्य प्रभावित हो सकते हैं। दरअसल, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) की ओर से दिसंबर में 6 दिनों तक हड़ताल की घोषणा की गई है। ऐसे में बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और ग्राहकों के लिए बैंकिंग संबंधी कार्य प्रभावित हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Bank Account में जीरो बैलेंस होने पर नहीं लगेगा जुर्माना! क्या कहता है RBI का नियम?

कब से कब तक हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी?

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक बैंक के कर्मचारी 4 दिसंबर से 11 दिसंबर 2023 तक हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में पूरे देश के सरकारी और निजी बैंक प्रभावित हो सकते हैं। AIBEA ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक दिसंबर में 6 दिनों की हड़ताल का प्लान है. आइए जानते हैं है।

---विज्ञापन---

किस तारीख को किस बैंक में हड़ताल?

  • 4 दिसंबर 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और पंजाब एंड सिंध बैंक में हड़ताल होगी।
  • 5 दिसंबर 2023: बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में हड़ताल होगी।
  • 6 दिसंबर 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और केनरा बैंक (Canara Bank) में हड़ताल होगी।
  • 7 दिसंबर 2023: यूको बैंक (UCO Bank) और इंडियन बैंक (Indian Bank) में हड़ताल होगी।
  • 8 दिसंबर 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में हड़ताल है.
  • 11 दिसंबर 2023: इन सभी बैंकों के अलावा प्राइवेट बैंक भी हड़ताल में शामिल होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- Fixed Deposit पर 5 स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे हैं 9% से ज्यादा ब्याज दरें, देखें लिस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि 4 दिसंबर से 11 दिसंबर, हड़ताल के बीच शनिवार और रविवार भी पड़ रहा है। साप्ताहिक अवकाश के कारण 9 दिसंबर और 10 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे।

क्या है हड़ताल का कारण?

अवार्ड स्टाफ’ की पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करने से लेकर बैंकिंग क्षेत्र में स्थायी नौकरियों की आउटसोर्सिंग को रोकने जैसी मांगों को पूरा करवाने के लिए बैंक कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की जाएगी। दिसंबर में होने वाली हड़ताल से पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बाधित हो सकती है। इस दौरान बैंक के कई कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो सकते हैं और फिर ग्राहकों को कई बैंकिंग सेवाओं के लिए समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 17, 2023 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें