---विज्ञापन---

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने एफडी दरों में किया संशोधन, अब 1 वर्ष के कार्यकाल पर मिलेगी इतनी ब्याज

Bank of India: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। संशोधन के बाद बैंक 7 दिनों से 10 वर्ष तक की जमा अवधि पर 3.00% से 6.00% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। 1 वर्ष […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 26, 2023 14:46
Share :
fd investment

Bank of India: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है। संशोधन के बाद बैंक 7 दिनों से 10 वर्ष तक की जमा अवधि पर 3.00% से 6.00% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। 1 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमाओं पर अब अधिकतम 7% की ब्याज दर प्राप्त होगी। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई एफडी दरें 26.05.2023 से प्रभावी हैं।

BOI के नए FD रेट

बैंक अगले 7 से 45 दिनों के भीतर परिपक्व होने वाली फिक्स्ड जमाओं पर 3.00% ब्याज दर दे रहा है, जबकि BOI अगले 46 से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.50% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। BOI अब 180 दिनों से 269 दिनों की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर 5.00% की ब्याज दर और 270 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर 5.50% की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है।

---विज्ञापन---

जमाओं पर अधिकतम ब्याज दर अब एक वर्ष में परिपक्व होने वालों के लिए 7% है और एक वर्ष या उससे अधिक लेकिन दो वर्षों से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए अब ब्याज दर 6.00% है।

बैंक 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि की एफडी पर 6.75% की ब्याज दर दे रहा है और BOI 3 साल से 5 साल से कम अवधि की एफडी पर 6.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वर्तमान में, BOI 5 से 10 वर्षों के बीच की जमा राशि पर 6.00% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है।

---विज्ञापन---

वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त फायदा

बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर कहा गया, ‘वरिष्ठ नागरिकों को उनके खुदरा टीडी (2 करोड़ रुपये से कम) पर मौजूदा 50 बीपीएस के अलावा 25 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर का भुगतान 3 साल और उससे अधिक यानी 75 बीपीएस के सभी कार्यकालों के लिए किया जाएगा। सुपर सीनियर सिटिजन को मौजूदा 50 बीपीएस के अलावा 40 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर का भुगतान उनके खुदरा टीडीएस (2 करोड़ रुपये से कम) पर 3 साल और उससे अधिक की सभी अवधि के लिए यानी 90 बीपीएस के लिए किया जाएगा।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 26, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें