---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Holidays on karwa Chauth: क्‍‍या करवा चौथ पर बंद रहेंगे बैंक? जानें, अक्‍टूबर में क‍ितने द‍िन नहीं कर पाएंगे बैंकों से लेनदेन

इस सप्‍ताह कई त्‍योहार आ रहे हैं, ज‍िसमें महर्ष‍ि वाल्‍मीक‍ि जयंती और करवा चौथ शाम‍िल है. जान‍िये क्‍या इन दोनों मौकों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा? क्‍या बैंक बंद रहेंगे? जानें अक्‍टूबर में बैंक क‍िन तारीखों पर बंद रहेंगे?

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 6, 2025 18:01

Bank Holidays In October: RBI के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, इस सप्ताह सोमवार, 6 अक्टूबर से रविवार से 12 अक्टूबर 2025 तक भारत भर के बैंकों में कई सार्वजनिक और क्षेत्रीय छुट्ट‍ियां रहेंगी. ये छुट्ट‍ियां पूरे देश में एक समान नहीं हैं. क्‍योंक‍ि बैंकों में राज्यों के अनुसार अलग-अलग छुट्ट‍ियां हो सकती हैं. इसका मतलब ये हुआ क‍ि कुछ तारीखों पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रह सकते हैं, जबकि अन्य राज्‍यों में सामान्य रूप से काम करते रहेंगे. आने वाले त्योहारों में इस सप्‍ताह महर्षि वाल्मीकि जयंती और करवा चौथ शामिल हैं.

Top 10 Richest Gen Z Billionaires: म‍िलें दुन‍िया के सबसे अमीर Gen Z अरबप‍ियों से, क्‍या है इनकी नेटवर्थ

---विज्ञापन---

बैंक बंद रहे तो क्‍या करें
बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम के जर‍िए बैंक‍िंग सेवाओं का उपयोग जारी रख सकते हैं. हालांकि, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत चेक क्लियरिंग और अन्य ओवर-द-काउंटर सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

आइये जानते हैं क‍ि महर्ष‍ि वाल्‍मीक‍ि जयंती और करवा चौथ के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी या बैंकों में कामकाज होगा.

---विज्ञापन---

इस सप्ताह क‍ितने द‍िन बंद रहेंगे बैंक
7 अक्टूबर (मंगलवार) – महर्षि वाल्मीकि जयंती

दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में अवकाश रहेगा. महर्षि वाल्मीकि जयंती महान ऋषि वाल्मीकि की जयंती का प्रतीक है, जिन्हें महाकाव्य रामायण के रचयिता के रूप में सम्मानित किया जाता है. यह विशेष रूप से वाल्मीकि की शिक्षाओं के अनुयायियों द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है.

अब प्रीमियम ब्रांड और सस्‍ती शराब लेने के ल‍िए नहीं जाना पड़ेगा गुरुग्राम! जल्‍द आ रही है नई लीकर पॉल‍िसी

9 अक्टूबर – करवा चौथ
करवा चौथ एक पारंपरिक त्योहार है जो मुख्य रूप से विवाहित हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और कल्याण के लिए मनाती हैं. हालांकि, इस तिथि पर किसी भी राज्य में कोई चिह्नित अवकाश नहीं है.

अक्टूबर 2025 में अन्य छुट्ट‍ियां
20 अक्टूबर (सोमवार)- दिवाली/नरक चतुर्दशी

कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात में छुट्टी

21 अक्टूबर (मंगलवार) – दिवाली (दीपावली)
दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान में छुट्टी

27 अक्टूबर (सोमवार) – छठ पूजा (प्रतिहार षष्ठी / सूर्य षष्ठी)
बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में छुट्टी

28 अक्टूबर (मंगलवार)- छठ पूजा
बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में छुट्टी

Most expensive train: ये हैं दुन‍िया की सबसे महंगी ट्रेन, इसकी ट‍िकट खरीदने के लिए तुड़वाना पड़ेगा FD

अक्टूबर 2025 इन तारीखों पर भारत भर में सभी बैंक बंद रहेंगे
5 अक्टूबर (रविवार)
12 अक्टूबर (रविवार)
11 अक्टूबर (दूसरा शनिवार)
19 अक्टूबर (रविवार)
25 अक्टूबर (चौथा शनिवार)

First published on: Oct 06, 2025 05:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.