---विज्ञापन---

Bank Holidays: मई के पहले सप्ताह कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in May 2024: अप्रैल में कुल 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहे और मई महीने में कुल 14 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेंगी। आइए जानते हैं कि मई के पहले सप्ताह कब-कब और कहां बैंक बंद हो सकते हैं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 29, 2024 12:22
Share :
Bank Holidays in May 2024
बैंकों की छुट्टी

Bank Holidays in May 2024: अप्रैल का महीना लगभग समाप्त हो चुका है। इसके बाद साल 2024 के पांचवे महीने की शुरुआत हो जाएगी। मई की शुरुआत के साथ ही काफी जगहों पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस महीने कई खास दिन रहेंगे और इस दौरान देश में कई जगहों पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। मजदूर दिवस (Labour Day 2024), रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती (Rabindranath Tagore Jayanti 2024) और अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) जैसे खास दिन रहेंगे।

आरबीआई के अनुसार मई के महीने में कुल 14 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टिया रहंगी। जबकि, मई के पहले सप्ताह में 2 दिन के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं कि कब और कहां बैंकों की छुट्टी रहेगी?

---विज्ञापन---

मई के पहले सप्ताह 2 दिन बंद रहेंगे बैंक

मई की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई जगह बैंकों की छुट्टी रहेगी। 1 मई, बुधवार को मजदूर दिवस है। इसके अलावा महाराष्ट्र दिवस भी है। इस अवसर पर मुंबई समेत कई जगहों पर बैंकों हॉलिडे रहेगी। इसके अलावा 5 मई 2025 को रविवार होने के कारण देशभर में साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से बैंकों बंद रहेंगे।

1 मई 2024 को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?

  1. मुंबई
  2. नागपुर
  3. पणजी
  4. पटना
  5. चेन्नई
  6. कोच्चि
  7. तेलंगाना
  8. इंफाल
  9. कोलकाता
  10. बेलापुर
  11. बेंगलुरु
  12. आंध्र प्रदेश
  13. चेन्नई
  14. गुवाहाटी
  15. तिरुवनंतपुरम

मई में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

8 मई, बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती है। इस मौके पर कोलकाता में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद 10 मई, शुक्रवार को अक्षय तृतीया है और इस अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे। बेंगलुरु में 10 मई से 12 मई तक बैंकों की छुट्टी रहेगी। देशभर के बैंक 11 मई को चौथे शनिवार और 12 मई को रविवार होने के कारण बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- क्या भारत में बंद होने जा रहा है FB, WhatsApp और Insta?

16 मई से 26 मई के बीच कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी?

16 मई (गुरुवार)- राज्य दिवस के अवसर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

19 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

20 May (सोमवार)-  लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से मुंबई और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे।

23 मई (गुरुवार)- बुद्ध पूर्णिमा की वजह से देश के कई शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

25 मई (शनिवार)- चौथे शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

26 मई (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें- 107 रुपये में मिलेगा 3GB डेटा और कॉलिंग का फायदा

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 29, 2024 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें