---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Holidays: अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी?

Bank Holidays in April 2025: 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच कब-कब बैंकों की छुट्टी रहेगी? आइए आपके शहर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे? लिस्ट के जरिए जान लेते हैं। 

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 1, 2025 08:11
Bank Holidays Banks will remain closed for 14 days in April know when will the banks be closed
अप्रैल में बैंकों की छुट्टी

Bank Holidays in April 2025: साल के चौथे महीने यानी अप्रैल की शुरुआत हो चुकी है। अगर बैंक से संबंधित कोई काम इस महीने निपटाना है तो पहले ये जान लीजिए कि कब-कब बैंकों की छुट्टी होने वाली है। इस महीने खास दिनों की अगर बात करें तो रामनवमी, हनुमान जयंती, भीमराव अम्बेडकर जयंती आदि अवसर हैं और कई जगह बैंकों की छुट्टी भी है। आइए आपको बताते हैं कि अप्रैल में कितने दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे? कहां-कहां बैंकों की छुट्टी रहेगी? आइए जानते हैं किस अवसर पर कब बैंक बंद रहेंगे?

1 अप्रैल को बैंक बंद

1 अप्रैल, मंगलवार को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। इसके अलावा ये दिन कमर्शियल बैंकों का एनुअल इन्वेंटरी डे भी है जिस वजह से बैंकों की छुट्टी पूरे भारत में होती है। हालांकि, भारत के कुछ जगहों के बैंक खुले हुए हैं। हिमाचल प्रदेश, मेघालय, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और मिजोरम में बैंक बंद नहीं है।

---विज्ञापन---

साप्ताहिक छुट्टियों के कारण बैंक बंद

अप्रैल महीने में 6 साप्ताहिक छुट्टियां हैं जिस वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी। पहले सप्ताह 6 अप्रैल, रविवार को है। इस दिन रामनवमी भी है और देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

10 अप्रैल को बैंक बंद या खुले?

10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती है। इस अवसर पर भारत के सभी राज्यों के बैंकों की छुट्टी है। 6 तारीख के बाद 10 अप्रैल को बैंक बंद है। इसके बाद कुछ जगहों पर लगातार 3 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी।

---विज्ञापन---

लगातार 3 दिन बैंक बंद!

  • 12 अप्रैल शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी। महीने के दूसरे शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 अप्रैल रविवार को सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
  • 14 अप्रैल सोमवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी। बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

15 और 16 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक

  • 15 अप्रैल, मंगलवार को बोहाग बिहू के कारण चुनिंदा राज्यों में बैंकों की छुट्टी है। अगरतला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 अप्रैल, बुधवार को बोहाग बिहू के अवसर पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।

18 से 30 अप्रैल तक कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी?

  • 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 अप्रैल रविवार को सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
  • 21 अप्रैल सोमवार को गरिया पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 अप्रैल शनिवार को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 अप्रैल मंगलवार को भगवान श्रीपरशुराम जयंती के अवसर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 अप्रैल बुधवार को बसव जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरू में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- BSNL Recharge Plan: सिर्फ 1 रुपये प्रति GB मिल रहा है 251GB डेटा प्लान! 60 दिनों तक बिंदास चलाएं इंटरनेट

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 01, 2025 08:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें