---विज्ञापन---

Bank Holidays in April 2024: अप्रैल में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in April 2024: RBI की ओर से बैंकों की छुट्टी की लिस्ट पहले ही जारी कर दी जाती है। अप्रैल महीने की शुरुआत से पहले बैंकों की हॉलिडे की लिस्ट जारी हो गई है। इसके तहत कुल 14 दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे, आइए अप्रैल की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 27, 2024 12:31
Share :
Bank Holidays in April 2024
Bank Holidays

Bank Holidays in April 2024: जल्द ही मार्च का महीना समाप्त हो जाएगा। साथ ही 2023-2024 का फाइनेंशियल ईयर भी समाप्त हो जाएगा। अप्रैल की शुरुआत के साथ 2024-25 का वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा। 1 अप्रैल को कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। बात करें पूरे महीने की तो 30 दिनों वाला अप्रैल का महीना कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान नवरात्रि, ईद समेत अन्य खास अवसर के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। आरबीआई की ओर से किस दिन और किस अवसर पर कहां-कहां बैंकों को बंद किया जाएगा? आइए इसके बारे में अप्रैल में बैंकों हॉलिडे लिस्ट के जरिए जानते हैं।

अप्रैल में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

तारीख दिन छुट्टी पूरे देश या राज्य में बैंक बंद
1 अप्रैल 2024 सोमवार वित्तीय वर्ष के अंत में बैंकों के खाते बंद होने के कारण छुट्टी होगी। कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम।
5 अप्रैल 2024 शुक्रवार बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जमात-उल-विदा के कारण बैंक बंद होंगे। हैदराबाद-तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर
7 अप्रैल 2024 रविवार साप्ताहिक छुट्टी देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
9 अप्रैल 2024 मंगलवार गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष और पहला नवरात्रि बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
10 अप्रैल 2024 बुधवार ईद कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे
11 अप्रैल 2024 गुरुवार ईद पूरे देश में बैंक की छुट्टी
13 अप्रैल 2024 शनिवार महीने का दूसरा शनिवार देशभर में बैंक बंद रहेंगे
14 अप्रैल 2024 रविवार साप्ताहिक छुट्टी देशभर में बैंक बंद रहेंगे
15 अप्रैल 2024 सोमवार हिमाचल दिवस गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
17 अप्रैल 2024 बुधवार श्री रामनवमी अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला, मुंबई और नागपुर
20 अप्रैल 2024 शनिवार गरिया पूजा अगरतला में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
21 अप्रैल 2024 रविवार साप्ताहिक छुट्टी देशभर में बैंक बंद रहेंगे

इसके अलावा 27 अप्रैल और 28 अप्रैल 2024 को बैंकों की छुट्टी रहेगी। 27 अप्रैल को चौथा शनिवार और 28 अप्रैल को रविवार है। ऐसे में देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद भी ग्राहक पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। ऑनलाइन सुविधाओं को अपनाकर आप लेनदेन कर सकते हैं। जबकि, एटीएम की मदद से कैश निकासी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- RBI का बड़ा अपडेट! चालू रहेंगे बैंक, जानें कौन-सी सर्विस का उठा सकेंगे लाभ

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 27, 2024 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें