---विज्ञापन---

एक्सिस बैंक ने Magnus Credit Card में किया बड़ा बदलाव; ग्राहकों को लगा झटका

Magnus Credit Card: एक्सिस बैंक ने मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Magnus credit card) में काफी बदलाव किए हैं। यह कार्ड एक समय पर काफी लोकप्रिय हुआ था, हालांकि, अब ये अपनी कुछ खूबियां खो सकता है। बैंक के अनुसार वह कार्ड पर रिवॉर्ड स्कीम की समीक्षा करेगा और कुछ खरीदारियों पर कमाए हुए रिवॉर्ड पॉइंट से […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 25, 2023 15:18
Share :

Magnus Credit Card: एक्सिस बैंक ने मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Magnus credit card) में काफी बदलाव किए हैं। यह कार्ड एक समय पर काफी लोकप्रिय हुआ था, हालांकि, अब ये अपनी कुछ खूबियां खो सकता है। बैंक के अनुसार वह कार्ड पर रिवॉर्ड स्कीम की समीक्षा करेगा और कुछ खरीदारियों पर कमाए हुए रिवॉर्ड पॉइंट से बाहर कर देगा।

एक्सिस बैंक ने घोषणा की है कि वह 1 सितंबर, 2023 से अपने मैग्नस क्रेडिट कार्ड में कुछ बदलाव करेगा। बदलावों में से एक यह है कि नए कार्डधारकों के लिए Tata CLiQ वाउचर का स्वागत लाभ बंद कर दिया जाएगा।

1 सितंबर से बदलाव

शुक्रवार को बैंक की वेबसाइट पर पोस्ट की गई एक अधिसूचना के अनुसार, 1 सितंबर से, बैंक ने कार्ड पर रिवॉर्ड के मूल्य को कम करने और कुछ भुगतानों को रिवॉर्ड पॉइंट के जरिए सफल ना होने पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।

BQ Prime के अनुसार, यह एक्शन एक्सिस बैंक द्वारा रिवॉर्ड पॉइंट्स को काफी हद तक बढ़ावे देने के खुद के पहले के फैसले से यू-टर्न लेता दिखाता है। एक्सिस बैंक ने समायोजन की घोषणा करते हुए अधिसूचना में कहा, ‘हम समय-समय पर अपने उत्पाद की विशेषताओं और ग्राहकों की दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा करते हैं। यह अभ्यास यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि हम अपने ग्राहकों को निरंतर सर्वोत्तम श्रेणी की सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम रहें।’

 

और पढ़िए – हर महीने घर बैठे कमा सकते हैं डेढ़ लाख रुपये! लागत भी लगेगी कम, जानें-पूरी जानकारी

 

और पढ़िए – सरकार ने भेजना शुरू किया रिफंड, चेक करें अपना Status

बदलाव की घोषणा

  • पॉइंट-टू-मील रिडेम्प्शन अनुपात 5:4 से घटाकर 5:2 कर दिया जाएगा।
  • 1 सितंबर को जुड़ने वाले नए ग्राहकों के लिए वार्षिक शुल्क 10,000 रुपये + जीएसटी से बढ़ाकर 12,500 रुपये + जीएसटी कर दिया जाएगा।
  • 10,000 रुपये के वाउचर का सालाना लाभ बंद कर दिया जाएगा।
    फीस माफी के मानदंड बदले जाएंगे।
  • नए ग्राहकों की फी माफी तब होगी जब वे वर्ष में 25,00,000 रुपये खर्च कर देंगे, लेकिन पहले मौजूदा ग्राहकों के लिए यह लिमिट 15,00,000 रुपये है।
  • 1,00,000 रुपये के मासिक खर्च पर 25,000 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट जैसा बड़ा फैसला अब बंद हो जाएगा, नहीं मिला लाभ।
  • उपयोगिता सेवाएं और सरकारी संस्थान भुगतान अब इनाम अंक के लिए पात्र नहीं होंगे।

बता दें कि लगभग 14% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ और मार्च तक चौथा सबसे बड़ा जारीकर्ता होने के नाते, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड उद्योग में एक बड़ा खिलाड़ी है। अकेले बैंक ने FY23 में 4.2 मिलियन नए कार्ड जारी किए। बीक्यू प्राइम ने कहा कि बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 31 मार्च तक क्रेडिट कार्ड का बकाया ऋण कुल 31,684 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 97% अधिक है।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 24, 2023 12:44 PM
संबंधित खबरें