---विज्ञापन---

कहीं आपका ATM भी नकली तो नहीं, रखें ध्यान, नहीं तो लग जाएगा लाखों का चूना

ATM कार्ड का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि आपका कार्ड असली है? कहीं कार्ड का क्लोन तो नहीं बन गया है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 7, 2023 21:26
Share :
Bank Debit Card Cash Withdrawal Charging Fees
Photo Credit: Google

ATM Card Safety Tips: भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस सीजन जमकर लोग खरीदारी कर रहे हैं। इसी बीच बाजार में जब कैश की कमी पड़ जाती है तो लोग एटीएम का इस्तेमाल करके पैसे निकाल लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी एटीएम से पैसे निकालने वाले हैं तो ये आर्टिकल जरा ध्यान से पढ़ें, क्योंकि अगर आपने सावधानी नहीं रखी तो हो सकता है आपको हजारों-लाखों का चूना लग जाए।

ठगी का निकाला नया रास्ता

ठगों ने अब ठगी का अलग ही रास्ता बना लिया है। दरअसल हो ये रहा है कि एटीएम में जहां पर कार्ड लगाया जाता है, वहां एक क्लोनिंग मशीन हैकर्स लगा दे रहे हैं। जिसकी वजह से आपका CVV,  कार्ड नंबर के साथ और दूसरी डिटेल्स हैकर्स को मिल जा रही है। ऐसे कई केस देश के अलग-अलग हिस्सों से साइबर पुलिस ने दर्ज किए हैं। क्लोनिंग करने के बाद हैकर्स एटीएम मशीन के पास एक कैमरा भी लगा रहे हैं, जिससे आपका पासवर्ड भी उन्हें मिल रहा है।

---विज्ञापन---

सारी डिटेल्स मिल रही है हैकर्स को

ऐसे में जब एटीएम का पासवर्ड उनके पास है, कार्ड नंबर के साथ सीवी सारी डिटेल्स उसके पास है तो फिर आसानी से आपका अकाउंट हैक कर सकते हैं। अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि आखिर इस तरीके के फ्रॉड से कैसे बचा जाए?

रखें ये सावधानी

साइबर पुलिस के अनुसार सबसे पहले एटीएम मशीन के कार्ड बॉक्स में यह देखें कोई हिस्सा उभरा हुआ तो नहीं है। क्योंकि क्लोन बनाने वाली मशीन मोटी होती है और अगर आप झांक कर देखेंगे तो वहां आपको दिख सकती है। इसके अलावा जब भी अपना पासवर्ड डालें तो दूसरा हाथ जरूर बटन के ऊपर रख लें। जिससे अगर वहां कैमरा लगा होगा तो उसमें आपका पासवर्ड रिकॉर्ड नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़ें- हैकर्स के इन 5 मैसेज की लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट खाली!

एक अकाउंट में ना रखें पैसे

इन सभी के अलावा एक अकाउंट में आप हमेशा कम रकम जरूर रखें, जिससे आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या फिर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हो। जब उस अकाउंट में रकम खत्म हो जाए तो दूसरे प्राइमरी अकाउंट से ट्रांसफर कर लें। इससे होगा ये कि अगर आपका अकाउंट हैक होता भी है तो ज्यादा रकम हैकर्स नहीं चुरा पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 07, 2023 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें