---विज्ञापन---

बिजनेस

Akshaya Tritiya 2025: एक साल में सोने ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, चांदी भी खूब चमकी

अक्षय तृतीय के मौके पर सोने में निवेश शुभ माना जाता है। पिछले साल के मुकाबले इस साल सोना काफी महंगा हो गया है, लिहाजा खरीदारी प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि, ज्वेलर्स को उम्मीद है कि इस शुभ मौके पर खरीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 29, 2025 14:44
Gold
Gold

अक्षय तृतीय (Akshaya Tritiya 2025) पर सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है। इस साल अक्षय तृतीय 30 अप्रैल यानी कल है। ऐसे में बाजारों में भीड़ बढ़ने और खरीदारी में उछाल आने की संभावना है। पिछले साल के मुकाबले सोने की कीमतों में 2025 में तगड़ा उछाल आया है। हालांकि, इसके बावजूद ज्वेलर्स को उम्मीद है कि अक्षय तृतीय के मौके पर खरीदारी बढ़ेगी।

अब तक इतना उछाल

पिछले साल यानी 2024 में अक्षय तृतीया 10 मई को थी, तब 24 कैरेट वाला 10 ग्राम गोल्ड 73,240 रुपये पर मिल रहा और आज इसकी कीमत 97 हजार के पार पहुंच गई है। इस हिसाब से देखें तो गोल्ड में निवेश करने वालों को करीब 32% का शानदार रिटर्न मिला है। उस समय गोल्ड खरीदने वालों को अब तक बंपर मुनाफा हुआ है। यही वजह है कि सोने के प्रति निवेशकों का आकर्षण हमेशा बना रहता है। इस साल गोल्ड प्राइस के रॉकेट बनने में डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से उपजी अनिश्चितता का बहुत बड़ा योगदान रहा।

---विज्ञापन---

चांदी ने भी किया खुश

सोने के साथ-साथ चांदी (Silver) भी पिछले साल अक्षय तृतीय से लेकर अब तक जबरदस्त उछाल हासिल कर चुकी है। केडिया एडवाइजरी के आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल, 2024 में चांदी 84,500 प्रति किलोग्राम पर थी और आज इसकी कीमत एक लाख के आसपास बनी हुई है। यानी सिल्वर ने 15% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। गोल्ड और सिल्वर के मौजूदा प्राइस की बात करें, तो गुड रिटर्न्स के अनुसार 24 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 97,970 रुपये के भाव पर मिल रहा है। जबकि चांदी के दाम प्रति किलोग्राम 1,00,500 रुपये बने हुए हैं।

लगातार दमदार रिटर्न

सोना के पॉजिटिव रिटर्न का रेश्यो काफी मजबूत है। CNBCTV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 2012 में सोने में निवेशक करने वालों को 32.88% रिटर्न मिला था, जो इस साल अब तक मिले रिटर्न के लगभग बराबर है। 2020 में कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बीच गोल्ड ने 47.41% का रिटर्न दिया था। इसी तरह, 2018, 2021 और 2023 में भी गोल्ड ने अपने रिटर्न से निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। वहीं, चांदी में सबसे तगड़ा रिटर्न 2021 में आया था। इस साल सिल्वर का रिटर्न 69.04% रहा। 2020 में भी चांदी में 12.51% की तेजी दर्ज हुई और इस साल भी यह तेजी भाग रही है।

---विज्ञापन---

कैसा रहेगा ट्रेंड?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड प्राइस में रिकॉर्ड उछाल से अक्षय तृतीय पर खरीदारी पिछले साल की तुलना में कुछ प्रभावित हो सकती है। चढ़ती कीमतों से ज्वेलरी आइटम्स की डिमांड में कमी देखने को मिली है। हालांकि, चूंकि सोने की खरीद इस मौके पर शुभ मानी जाती है, इसलिए लोग कुछ न कुछ खरीदारी जरूर करेंगे।

यह भी पढ़ें – ऑर्डर स्पूफिंग क्या, जिसके आरोप में SEBI ने पटेल वेल्थ एडवाइजर्स पर लगाया बैन?

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 29, 2025 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें