---विज्ञापन---

Airtel vs BSNL vs VI: 319 रुपये में किसका प्लान सबसे सस्ता? मिलेगी 60 दिनों की वैधता

Airtel vs BSNL vs VI Rs 319 Plans: 60 दिनों की वैधता के साथ रिचार्ज करने की सोच रहे हैं तो आइए पहले जान लेते हैं कि किसका प्लान सबसे सस्ता है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 4, 2024 14:26
Share :
Rs 319 plan validity, Rs 319 plan unlimited calls Rs 319 plan , Rs 319 plan karnataka, Rs 319 plan kerala, bsnl 319 plan details 2023, vi 319 plan details, 319 vi recharge plan validity, 60 days cheap recharge plan vodafone, 60 days cheap recharge plan jio, 60 days cheap recharge plan for 365 days, jio recharge plan, airtel recharge plans list, airtel recharge plans unlimited, 60 days cheap recharge plan tamilnadu, bsnl recharge plans,

Airtel vs BSNL vs VI Rs 319 Recharge Plans Comparison: मोबाइल फोन में रिचार्ज करने का सोच रहे हैं? या फिर किसी ऐसी टेलीकॉम कंपनी में स्वीच करने की सोच रहे हैं जो किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं? तो आइए बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 319 रुपये वाले प्लान के बारे में जानते हैं। साथ ही ये भी जान लेते हैं कि बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया में से किसका प्लान सबसे सस्ता और अच्छा हो सकता है?

किस कारण करना है फोन रिचार्ज?

सवाल थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन इसका जवाब जानने के बाद आपके लिए ये जानना आसान हो सकेगा कि कौन सा रिचार्ज प्लान सबसे किफायती है। पहले ये जान लीजिए कि आप अपने फोन को क्यों रिचार्ज करना चाहते हैं? अगर आपके पास दो सिम कार्ड है तो जाहिर है कि एक को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं। घर में वाईफाई है तो शायद आप कोई ऐसा रिचार्ज प्लान न देखें जिसमें ज्यादा डेटा बेनिफिट मिले? या फिर ऐसा प्लान जिसमें कॉलिंग के अलावा ओटीपी बेनिफिट्स भी मिले?

Airtel Rs 319 Recharge Plan

एयरटेल का 319 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान के साथ रोजाना 2GB डेटा का भी फायदा मिलता है। ये प्लान अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ आता है।

ये भी पढ़ें- Jio ने बढ़ाई Airtel और Vi के लिए दिक्कत!

BSNL Rs 319 Recharge Plan

बीएसएनएल का 319 रुपये वाला रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता माना जाता है। इस प्लान की वैधता 60 दिन यानी 3 महीनों तक की है। इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को कॉलिंग, SMS और डेटा बेनिफिट शामिल हैं। प्लान के साथ 10GB डेटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलता है। अगर आप सिम को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक किफायती ऑप्शन हो सकता है।

Vi Rs 319 Recharge Plan

बात करें वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान की तो इसमें 319 रुपये में किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा रोजाना 2 जीबी डेटा और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अन्य बेनिफिट्स जैसे- वीआई मूवीज़ एंड टीवी, डेटा डिलाइट और बिंज ऑल-नाइट वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 30 दिनों तक की होती है।

ये भी पढ़ें-  90 दिनों तक खूब चलाएं इंटरनेट! कॉलिंग समेत मिलेंगे कई फायदे

First published on: Jan 04, 2024 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें