Airport Lounge Access: सरकारी बैंकों को अपेक्षाकृत सुविधाओं के मामले में प्राइवेट बैंकों से पीछे माना जाता है, लेकिन अब स्थिति तेजी से बदल रही है। सरकारी बैंक भी अपने ग्राहकों को निजी बैंकों जैसे लाभ देने लगे हैं। इन्हीं में से एक लाभ है एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Access) का। हवाई यात्रा करने वाले कई लोगों को आज भी नहीं पता कि एयरपोर्ट पर लाउंज में क्या-क्या मिलता है और इसका फायदा कैसे उठाया जाता है। वहीं, जिन्हें इसकी जानकारी है उनमें से अधिकांश मानते हैं कि एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा केवल प्राइवेट बैंक के कार्ड्स से ही देते हैं, जबकि ऐसा नहीं है।
Lounge का सबसे बड़ा फायदा
कई सरकारी बैंक हैं, जो अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देते हैं। इन बैंकों के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि एयरपोर्ट लाउंज का सबसे बड़ा फायदा क्या है। एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें अपेक्षाकृत इतनी महंगी होती हैं कि उन्हें खरीदने से पहले दो बार सोचना पड़ता है। जबकि एयरपोर्ट लाउंज में आप महज 2 रुपए में भरपेट भोजन कर सकते हैं। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना। लाउंज में कई तरह के फूड आइटम्स मौजूद रहते हैं। आप आपकी पसंद का खाना आराम से बैठकर खा सकते हैं, वो भी मात्र 2 रुपए में।
यह भी पढ़ें – Pushpa 2 का Stock Market में जलवा, PVR के शेयर भी कहेंगे ‘मैं झुकेगा नहीं…’
स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
प्राइवेट बैंक के साथ-साथ कई सरकारी बैंक भी आपको एयरपोर्ट पर 2 रुपए में खाना खाने की सुविधा दे रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के SBI Platinum कार्ड धारक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं। इसी तरह, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने RuPay Select Debit Card और UBI Visa Debit Card पर यह सुविधा देता है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रति कैलेंडर ईयर 2 बार और घरेलू एयरपोर्ट पर प्रति तिमाही 2 बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया
सरकारी क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) भी अपने ग्राहकों को यह सुविधा देता है। यदि आपके पास बैंक का RuPay Platinum DI Debit Card है तो आप प्रति तिमाही 2 बार घरेलू हवाई अड्डे का लाउंज एक्सेस कर सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने भी अपने कार्डधारकों के लिए यह सुविधा शुरू की है। Rupay Select Debit Card रखने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउन्ज प्रोग्राम का साल में दो बार और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर तीन महीने में 2 बार लाभ उठा सकते हैं। केनरा बैंक RuPay Select Debit कार्ड होल्डर भी इसी तरह के लाभ के हकदार हैं।
क्या हर एयरपोर्ट पर है लाउंज?
ऐसा नहीं है, लेकिन ये चुनिंदा सरकारी बैंक ही एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देते हैं, कई दूसरे बैंकों में भी यह सुविधा है। ध्यान रखें कि हर बैंक के नियम अलग होते हैं और वो उसी अनुसार कार्ड जारी करते हैं। लिहाजा शुल्क भी उसी अनुरूप कम या ज्यादा हो सकता है। लेकिन अधिकांश बैंक केवल दो रुपए ही चार्ज करते हैं। अब सवाल उठता है कि क्या देश के हर हवाईअड्डे पर लाउंज हैं? तो इसका जवाब है नहीं। हर एयरपोर्ट पर लाउंज नहीं हैं, लेकिन अधिकांश हवाईअड्डे यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं। आने वाले समय में सभी एयरपोर्ट्स पर यह सुविधा शुरू की जा सकती है।
कैसे मिलती है यह सुविधा?
यदि आपके पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो आप हवाईअड्डे के लाउंज में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले आपको यह जानना होगा कि आपका कार्ड यह सुविधा देता है या नहीं। हर लाउंज के बाहर कर्मचारी मौजूद रहते हैं. जिन्हें आपको अपना कार्ड देना होता है। वे आपको चेक करके बता सकते हैं कि आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड यह सुविधा देता है या नहीं। यदि आपके कार्ड में यह सुविधा है, तो कर्मचारी निर्धारित शुल्क काटकर उसकी स्लिप आपको दे देंगे। इसके बाद आप लाउंज में जाकर भरपेट खाना खा सकते हैं, आराम कर सकते हैं और मैगज़ीन आदि पढ़ सकते हैं।