---विज्ञापन---

बिजनेस

बाजार खुलने से पहले 340 अंक उछला गिफ्ट निफ्टी; इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस

गिफ्ट निफ्टी 1.33% बढ़कर लगभग 340 अंक बढ़कर 26,262.5 पर कारोबार कर रहा है, जो बेंचमार्क सूचकांकों की मजबूत शुरुआत का संकेत है. यहां उन शेयरों की ल‍िस्‍ट देखें, जिन पर आज नजर रहेगी.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 23, 2025 08:08

Stocks To Watch Today, October 23: शेयर बाजार में न‍िवेश करने वालों के ल‍िए ऐसा लगता है क‍ि द‍िन अच्‍छा जाने वाला है. उम्‍मीद है क‍ि भारतीय शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत होगी. भले ही वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत म‍िल रहे हैं, लेकिन घरेलू रुझान सकारात्मक बने हुए हैं. गिफ्ट निफ्टी 1.33% बढ़कर लगभग 340 अंक बढ़कर 26,262.5 पर कारोबार कर रहा है, जो बेंचमार्क सूचकांकों के लिए मजबूत शुरुआत का संकेत है. आज निवेशकों का ध्यान प्रमुख तिमाही आय, बड़े सौदों, प्रमुख कॉर्पोरेट विकास और कई कंपनियों के प्रबंधन परिवर्तनों पर रहेगा.

ये कंपन‍ियां जारी करेंगी आज दूसरी तिमाही आय की र‍िपोर्ट

---विज्ञापन---

हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया), टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), लॉरस लैब्स, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, सागर सीमेंट्स, साउथ इंडिया पेपर मिल्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, आंध्रा सीमेंट्स, फैबटेक टेक्नोलॉजीज और जंबो बैग सहित कई प्रमुख कंपनियां आज अपने तिमाही परिणामों की घोषणा करने वाली हैं.

इन स्टॉक्‍स पर रहेगी नजर

---विज्ञापन---

किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज:

किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज को ओएनजीसी से ईयूई ट्यूबिंग, पप जॉइंट्स और क्रॉसओवर की आपूर्ति के लिए 358 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज:

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज ने अपने फ्लीट मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए मेघा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के साथ पाँच साल का समझौता किया है.

फ्यूजन फाइनेंस:

फ्यूजन फाइनेंस को आईआरडीएआई से एक समग्र कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है, जिससे उसे बीमा उत्पादों का वितरण करने की अनुमति मिल गई है.

बीईएल:

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) को कोचीन शिपयार्ड से सेंसर, संचार और हथियार प्रणालियों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ₹633 करोड़ का ऑर्डर मिला है.

एचसीएल टेक्नोलॉजीज:

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने दुनिया के पहले इस्लामिक बैंक, दुबई इस्लामिक बैंक (डीआईबी) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, ताकि बैंक के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र में एआई को अपनाया जा सके.

First published on: Oct 23, 2025 08:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.