---विज्ञापन---

बिजनेस

Adani vs Ambani: अंबानी बन गए नंबर 1, अब अडानी की ये हो सकती है प्लानिंग, शेयर मार्केट में मचेगी धूम

Adani vs Ambani: गौतम अडानी ने अपने नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। आने वाले समय में शेयर बाजार में मजबूत हो सकती है स्थिति।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 12, 2023 09:18
Ambani and Adani
Photo Credit: Google

Adani vs Ambani: हुरून इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी  ने अडानी को पीछे कर दिया है। कल जारी हुई लिस्ट में बताया गया है कि टॉप 10 भारत के अमीर लोग कौन है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2 फीसदी की ग्रोथ के साथ इस लिस्ट में नंबर 1 का स्थान हासिल किया हुआ है। वहीं गौतम अडानी के लिए पिछले दिन की खबरों ने समस्या खड़ी की थीं, जिसके चलते उनकी संपत्ति में इसका असर देख गया।

मुकेश अंबानी का चल रहा है डंका

मुकेश अंबानी की संपत्ति के बारे में बात करें तो 8 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मुकेश अंबानी की रही। खबर आने के बाद रिलायंस के शेयर पर भी इसका असर देखने को मिला। 8,08,700 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति हुरून इंडिया ने आंकी।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा गौतम अदानी का हाल

हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के आने के बाद गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट देखी गई है। हुरून इंडिया के अनुसार पिछले साल की तुलना में 57 फीसदी की गिरावट के साथ अडानी की संपत्ति 4,74,800 डॉलर है। हालांकि अडानी मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

आगे कैसा रह सकता है सफर

आगे भविष्य की बात करें तो रिलायंस कई अहम प्लानिंग पर काम कर रहा है। जियो के जरिए 6जी के मार्केट में एंट्री करने का काम चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ अडानी नए पोर्ट्स के साथ, ईवी की बैट्री, सोलर एनर्जी में अपने व्यापार के विस्तार पर लगे हुए हैं। इसलिए कहा जा सकता है कि आने वाला 1 साल दोनों दिग्गजों के लिए अहम हो सकता है।

---विज्ञापन---

रिलायंस के शेयर हुए मजबूत

रिलायंस के शेयर कल अच्छी स्थिति में दिखाई दिए। 1.62 फीसदी की ग्रोथ देखी गई थी। वहीं अगर अडानी शेयरों में 0.052 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। पर अगर प्लानिंग को देखें तो लग रहा है कि आने वाले 6 महीने में अडानी के शेयर की वैल्यू बढ़ सकती है।

First published on: Oct 12, 2023 09:18 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.